बहसूमा: सोमवार को सार्वजनिक सामुदायिक केंद्र के प्रांगण में भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का नगर में जगह जगह पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा में धार्मिक गीतों बज रही धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया।
शोभायात्रा में घड़े बनाता हुआ कुम्हार एवं कई झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। धार्मिक गीतों पर कलाकारों ने भी अपना नृत्य किया। शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व जिपं सदस्य नितिन खटीक एवं पूर्व चेयरमैन विनोद चहल तथा समाजसेवी सुमित चाहल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शोभायात्रा मोहल्ला सड़कवाला से प्रारंभ होकर मोहल्ला मेन बाजार, मंगल बाजार, कैलाशपुरी, मोहल्ला बसी, मोहल्ला जुमेरात, मोहल्ला ठाकुरवाला, मोहल्ला काकड़ोवाला, मंगलबाजार से होती हुई प्रजापति धर्मशाला में संपन्न हुई।
भगवान दक्ष प्रजापति की शोभायात्रा में झांकियों का आकर्षण का केंद्र बनी रही। धार्मिक गीतों पर बज रहे धुन पर कलाकारों एवं श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। शोभायात्रा का नगर के विभिन्न मोहल्लों में पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से अध्यक्ष अरुण दक्ष, गौतम प्रजापति, ओमवीर प्रजापति, दिलेसिंह प्रजापति, रवि प्रजापति, अजय कुमार, उमेश प्रजापति, मोहित प्रजापति, चत्रसेन, राजसिंह प्रजापति, अतरपाल प्रजापति, विशाल, हरिओम, कपिल, नितिन, दीपक, आनंद, विपिन, कृष्ण, अश्वनी, विशेष, सुमित, छोटू आदि का सहयोग रहा।
संवाददाता- प्रिंस रस्तोगी