धड़ल्ले से चल रहा बिना मान्यता के बाबागंज विकास खंड का मां भगौती इंटरमीडिएट कॉलेज भवानी का पुरवा (डीहबलई), जिले के आला अफसरों को खबर तक नहीं।
ग्राम प्रधान डीहबलई मुकुंद यादव ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगे रिपोर्ट मे सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ने रिपोर्ट मे बताया कि कार्यालय के अभिलेखों में भगौती इंटरमीडिएट कॉलेज भवानी का पुरवा, डीह बलई, बाबाग़ज कुंडा के नाम से कोई भी मान्यता निर्गत नहीं है।
ज़बकि शिक्षा विभाग बिना मान्यता के जिले में एक भी स्कूल संचालित न होने का दावा करता है। लेकिन ग्राम प्रधान मुकुंद यादव के द्वारा माँगी गई जनसूचना के तहत यह खुलासा हुआ कि भगौती इंटरमीडिएट कॉलेज भवानी का पुरवा (डीहबलई), धड़ल्ले से बिना मान्यता के संचालित हो रहा है।
बिना मान्यता के संचालित विद्यालय अभी तक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है ।अगर ग्राम प्रधान मुकुंद यादव न मांगते जनसूचना तो क्या जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की नजर इस विद्यालय पर पडती?
अब देखते है कि विकासखंड बाबागंज के तहसील कुंडा में संचालित माँ भगौती इंटरमीडिएट कॉलेज भवानी का पुरवा (डीहबलई)
विद्यालय पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं?
संवाददाता बिपिन मिश्रा
इन्हें भी देखें झांसी में रविवार सुबह झमाझम बारिश..