संत सरकार में प्राचीन मन्दिर की भूमि पर खेल, राजस्व विभाग की सांठ गांठ से पनपता माफिया
एटा: इलाका पुलिस सोती रहेगी कभी सोचा न था, जांच एजेंसियों ने भी शहर की चर्चा एक कान से सुनी दूसरे से निकाली। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एक नजर भू माफिया के कृत्य पर डालें
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के शहर में अबैध धंधा करने बाले भी इस कदर निरंकुश हो जायेंगे और इलाकाई पुलिस सोती रहेगी कभी सोचा न था । कारण भले जो हों , प्राचीन मंदिर को दान की हुई भूमि के वंशज से कागजी दस्तावेज में हेरफेर कर कूट रचना के तहत राधा कृष्ण मंदिर अल्ली कलेंडर के सामने वैनामा करा कर 90 लाख में दुकान की भूमि बिक चुकी है, मंदिर की भूमि की खरीद फरोक का धंधा खूब फल फूल रहा है।
पहला प्रकरण सीओ आफिस चौकी क्षेत्र के शहर के मैन वजार घंटा घर में प्राचीन मंदिर पूर्णागिरी ज्वैलर्स के बराबर एक एकड़ भूमि पर वने मंदिर चर्चा में है।
जो इलाका पुलिस सोती रही कभी सोचा न था,भू माफिया धीरेन्द्र सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हलधर ने कागजी दस्तावेज में हेरफेर कर कूट रचना के तहत प्राचीन मन्दिरों की भूमि खरीदी फरोक में लगा है, जांच एजेंसियों के कानों में चर्चा न जाऐ ऐसा नही हो सकता है, सरकारी मशीनरी नतमस्तक हुई है।
राजेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शहर में किया पैदल मार्च
दूसरा प्रकरण पटियाली चौकी क्षेत्र प्राचीन मंदिर महादेव भगवान शंकर का है,जिसको वनवारी लाल सक्सेना ने नन्नूमल चौहरा शंकर ज्वैलर्स के सामने पुलिया गर्वी 1/4 एकड में निर्माण कराकर भूमि दान की थी, दस्तावेज में हेरफेर कर प्रेमलता पत्नी विनोद पुत्र वनवारी लाल सक्सेना से कूट रचना के तहत षड्यंत्र से वैनामा कराया है,
भू माफिया सरगना सरकार की छवि को तो वट्टा लगा ही रहा है, साथ ही किसानों के यूनियन भानू गुट के निकालें जाने के बाद हलधर किसान यूनियन की साख भी खराब हो रही है।
फिलहाल महादेव जी के भक्तों में आक्रोश है, भगवान शंकर के भक्तों का विनम्र निवेदन जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक राजेश कुमार सिंह से है, महादेव मंदिर की भूमि भू-माफिया के षणयंत्र से मुक्त होनी चाहिए।
संवाददाता : विष्णु दत्त रावत