Home » क्राइम » सचिव महोदय द्वारा पत्रकार वार्ता में दिये गोल मटोल जवाब

सचिव महोदय द्वारा पत्रकार वार्ता में दिये गोल मटोल जवाब

मनरेगा से बिना नाली खुदाई किए ही सचिव और प्रधान द्वारा कराया गया भुगतान 

संवाददाता संजीत मिश्रा 

उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत माधवपुर चांधन उर्फ घाटमपुर मनरेगा से कच्ची नाली की खुदाई का कार्य दिसंबर 2022 में कराया गया केवल पेपर पर दिखाया गया और इसका भुगतान सचिव महोदय और प्रधान के द्वारा इसका भुगतान फर्जी तरीके से कराया गया भुगतान 02/12 /2022 को ₹18531 का भुगतान कराया गया दूसरा भुगतान 17/12/ 2022 को ₹16514 का कराया गया।

ये भी पढ़ें- ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की मिलीभगत से विकास के पैसे का किया जा रहा बंदर बांट

इस संदर्भ में जब सचिव महोदय से बात की गई तो सचिव महोदय द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया की बलुई मिट्टी है इसलिए बह गई जिसकी वजह से नाली वहां भठ गई वहां से नाली लापता हो गई है सोचने की बात यह है कि 6 महीने 7 महीने में कैसे नाली की खुदाई हुई कि इतनी जल्दी भठ गई। जबकि ग्रामीणों का आरोप है।

वहां पर नाली की खुदाई ही नहीं हुई तो नाली भठेगी कहां से वाह प्रधान जी वाह सचिव महोदय सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया ग्रामीणों की मांगे है कि उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में किसी भी प्रधान सचिव द्वारा सरकारी पैसे का दुरुपयोग ना किया जाए।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News