Home » ताजा खबरें » लोगों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

लोगों को सड़क पर चलना हुआ मुश्किल

दो सांड आपस में भिड़े लोगों को सड़क से निकलना भी हुआ मुश्किल  

संवाददाता/ संजीत मिश्रा

प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना अंतर्गत नवाबगंज चौराहे से दहियावां मार्ग पर दो साङ आपस में भिड़ गए और यह नजारा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा आधे घंटे के लिए लोगों को रोड से गुजारना मुश्किल हो गया था बड़ी मशक्कत के बाद पहले तो लोगों ने ईटा पत्थर से दोनों साङो को अलग करना चाहा लेकिन जब इसमें लोगों को कामयाबी नहीं मिली तो ग्रामीणों ने लाठी लेकर आए तब जाकर उन दोनों साडो को किसी तरह मार कर भगाया गया तब जाकर सड़क का जाम छूटा और लोगों का जाम से निजात मिला यह दोनों सांड कभी लड़ते-लड़ते बीच रोड पर आ जाते थे

तो कभी साइड में चले जाते थे लोग डर के मारे जहां पर जो था वही पर खड़े होकर और इन को भगाने का प्रयास कर रहे थे ताकि आने जाने वाले लोगों का आवागमन चालू हो सके आपको बताते चलें आवारा जानवरों से आए दिन रोड पर एक्सीडेंट के की आशाएं बढ़ गई हैं जानवर एकाएक रोड पर भागते हैं।

ये भी पढ़ें- आकाशीय बिजली से बचने हेतु दामिनी ऐप करें प्रयोग-एडीएम 

जिस वजह से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं और जानवरों के एक्सीडेंट में सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है इनकी ना तो कोई व्यवस्था सरकार कर रही है ना तो किसी अधिकारी का ध्यान इन पर जा रहा है रोड पर चलने वाले लोग आए दिन इनके शिकार हो रहे हैं किसी का हाथ टूट रहा है किसी का पैर टूट रहा है किसी को तो अपनी जान भी गंवानी पड़ती है।

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS