पति-पत्नी के बीच हमले में पत्नी की मौत के बाद शव को प्रशासन की देखरेख में परिजनों द्वारा किया गया अंतिम संस्कार
प्रतापगढ़। कुंडा क्षेत्र के विदासिन गांव में राम बहादुर पटेल के बेटे विमलेश पटेल और बहू विनीता देवी के बीच पायल को लेकर दोनों में विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में पत्नी विनीता देवी बेहोश हो गई थी बेहोश होने के बाद गांव के अगुआ लोग भी पहुंच गए पहुंचने के बाद पति विमलेश को जमकर मारा पीटा।
जिससे विमलेश भी गंभीर रूप से बेहोश हो गया था। गांव वालों के सहयोग से दोनों को कुंडा सीएचसी में भर्ती कराया गया था डॉक्टरों ने विनीता देवी को मृत घोषित कर दिया था और पति विमलेश का इलाज उपचार करके प्रयागराज रेफर कर दिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जब पोस्टमार्टम के बाद शव को लाया गया तो लड़की के घरवालों ने शव को लेकर पति विमलेश के घर पहुंचे और उसके घर के बाहर शव को दफनाने के लिए अड़े रहे।
जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने मनगढ़ चौकी इंचार्ज और कुंडा कोतवाल कमलेश पाल क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह को दी जानकारी मिलते ही अपने पूरे फोर्स के साथ पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाल ने लड़की के घरवालों को समझा-बुझाकर परिजनों के रजामंदी से पूरे विधि विधान के साथ शव का अंतिम संस्कार करवाया। अंतिम संस्कार के समय पूरे गांव में पीएससी की तैनाती की गई थी।कोतवाल ने बताया तहरीर पर पति और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सूत्र संदीप साहू
इसे भी पढ़ें इलाज कराने अस्पताल पहुंच गए ‘बजरंगी’, लोगों के उड़े होश