50 दिन में 40 बार हुई थी अशरफ-विजय की बातचीत, वकील ने ही शेयर की थी उमेश पाल की लोकेशन
संवाददाता / शिवम् गुप्ता
उमेश पाल और उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की नृशंस हत्या की साजिश में आरोपित बनाए गए अतीक के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ पुलिस को अहम साक्ष्य मिले हैं।
उसके मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) से पता चला है कि बरेली जेल में बंद रहे अशरफ और वकील विजय के बीच 50 दिनों में 40 बार बातचीत हुई थी। कई बार उनके बीच लंबी-लंबी बात भी हुई थी।
इतना ही नहीं, उमेश पाल की हत्या से कुछ घंटे पहले छह बार बातचीत हुई थी।
उसके मोबाइल की लोकेशन भी कचहरी में मिली थी। आरोपित विजय इंटरनेट काल व फेसटाइम एप के जरिए संपर्क करता था। इसी आधार पर पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के मुकदमे में विजय का नाम बढ़ाते हुए वांछित किया था।
ये भी पढ़ें- भूखे नहीं मरने देंगे गौशाला के गोवंश ओं को नगर अध्यक्ष