बांसार में आवास बनवाने के नाम पर ग्राम प्रधान पर लाभार्थी ग्रामीण के द्वारा लगाए जा रहे गंभीर आरोप
झांसी : आपको बता दें जिला झांसी तहसील टहरौली के अंतर्गत आने वाले बांसार के ग्राम प्रधान पर आवास बनवाने को लेकर ग्रामीण पप्पू पांचाल बराबर आरोप लगाते चल आ रहे वहीं उन्होंने जानकारी देकर बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा आवास बनवाने को लेकर उनसे ₹20000 की मांग की गई थी जो देने से मना करने पर उन्होंने मेरे साथ मारपीट कर दी और आए दिन उनके साथ रहने वाले लोग घर पर आकर पैसों की मांग करते हैं और कहते हैं कि अगर तुमने पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे साथ अच्छा नहीं होगा।
जिससे लाभार्थी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत भी दर्ज कराया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई वही ग्राम प्रधान के द्वारा ग्रामीण पर आरोप लगाया गया था कि वह आवास नहीं बनवा रहे हैं लेकिन ग्रामीण लाभार्थी ने बताया कि उसका आवास बनकर तैयार हो गया है एवं आवास निर्माण हेतु तीसरी किस्त भी जल्द ही उसके खाते में आ जाएगी पैसे आने पर शेष अधूरे पड़े काम भी में पूरे करवा दूंगा लेकीन किसी के भी कहने पर मैं पैसे नहीं दूंगा वहीं लाभार्थी के मां ने भी रोकर अपने बेटे के साथ हुई मारपीट की बात कह कर कहा की जब उनकी यहां से सुनवाई नहीं हुई तो मैंने झांसी जाकर शिकायत की लेकीन अभी तक भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई जिससे मेरे बेटे को जानमाल का खतरा बना हुआ है
संवाददाता अनिल कुशवाहा
इसे भी पढ़ें विकासखंड बंगरा मे शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ग्राम पंचायत नवादा