प्रयागराज शहर कोतवाली को बम से उडाने की मिली धमकी पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 नंबर पर आई कॉल
संवाददाता संजीत मिश्रा
जनपद प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कोतवाली को बम से उड़ने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया देर रात 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन आया फोन में शहर कोतवाली को आधी रात को बम से उड़ने की धमकी मिली जिससे शहर कोतवाली में सनसनी फैल गई पुलिस विभाग तत्काल जांच में जुट गई और फोन करने वाले अभियुक्त का नाम व पता खोजने लगी इसके बाद पुलिस को आरोपी का नाम और पता की जानकारी मिल गई उसके बाद फौरन पुलिस विभाग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि वह चाट की दुकान लगता है और वह शराब के नशे में उसने पुलिस कंट्रोल के डायल 112 पर फोन करके या धमकी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने भले ही शराब की नशे में गलत सूचना देने की बात कबूल किया हो लेकिन वह अपने रुपए वापस न मिलने को लेकर भी पुलिस से नाराज था पिछले वर्ष उसके करीब ₹100000 हड़पने के आरोप में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था आरोपी का कहना है कि पुलिस ने आज तक ना तो आरोपी को गिरफ्तार किया और ना ही उसके रुपए वापस मिले इस मामले में कोतवाली प्रभारी अवनेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमे में 7 साल से कम की सजा होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई उसको नोटिस तामील करा कर आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया पुलिस विभाग के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि वह चाट की दुकान चलाता है और मोहत्सिमगंज में किराए का कमरा लेकर अपने पत्नी व तीन बच्चियों के साथ रहता है उसने अभी बताया कि नशे की हालत में हमने 112 नंबर डायल किया एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आरोपी पर धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया 7 साल से कम सजा का प्रावधान होने की वजह से उसको नोटिस देकर शांति भंग में उसका चालान किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया था।
रात में ही पुलिस विभाग आनन-फानन में डॉग स्क्वायड बम डिस्पोजल टीम कोतवाली पहुंच गई और चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी हो गई हालांकि कुछ मिला नहीं पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह नंबर शिव कुमार निवासी कुलमई बराव करछना का है पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई मंगलवार देर रात उसे मोहत्सिमगंज से गिरफ्तार कर लिया गया यह वारदात मध्य रात्रि लगभग 12:55 मिनट पर हुई जब आरोपी ने 112 नंबर डायल किया था थोड़ी देर में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें राजा भैया ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को अपनी बात रखी