नगर पंचायत में पहुंचे उप जिला अधिकारी ने मेरी माटी मेरा देश का किया शुभारंभ, उपजिलाधिकारी व चेयरमैन पति ने निकाला तिरंगा यात्रा
लालगोपालगंज प्रयागराज: मिट्टी को नमन वीरों को वंदन देश के बलिदान हुए शहीदों को याद करते हुए उपजिलाधिकारी व नगर पंचायत चेयरमैन पति ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यालय के कर्मचारियों ने सभी वार्डो में रैली निकालकर प्रधान मंत्री मोदी के बताए हुए मार्ग दर्शन को पालन करते हुए कार्यक्रम में सम्मलित होकर सफल बनाने की अपील किया है। यह कार्यक्रम सभी जनपदों व तहसील स्तर पर किया जा रहा है जो साल के अंतिम छोर तक चलता रहेगा। रैली को नगर पंचायत कार्यालय से प्रारम्भ किया गया।
अनेक वार्डो में जाकर कर्मचारियों ने तिरंगा लहराते हुए बाजार, गांव व मोहल्लों में घुमाया और सभी से अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस रैली से जुड़ने को प्रेरित किया। रैली का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश की मिट्टी से प्रेम करना और भाईचारा को बढ़ावा देना है। इस रैली में मुख्य रूप से चेयरमैन पति मुख्तार अहमद, सोरांव उपजिलाधिकारी डॉक्टर गणेश कुमार कन्नोजिया, लिपिक कृष्ण कुमार, राम कैलाश यादव, देव राज मौर्य, मो इरशाद, दारा सिंह, आदि कर्मचारी शामिल रहें।
इन्हें भी पढ़ें लाल डायरी बनी ज्योति मौर्य के गले की ‘फांस’