6071 लोगों ने किया था आवेदन जमीन पर 76 फ्लैट कुल बने हैं अब लोग लगा रहे पीडीए का चक्कर
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले में लूकरगंज स्थित अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति बुलडोजर चलवाकर पीडीए द्वारा खाली करवा कर उसमें फ्लैट बनवाए गए उन फ्लैटों को शहरी क्षेत्र के जो गरीब लोग हैं जिनके पास रहने के लिए अपना मकान नहीं है उन्हीं के लिए इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास के तहत फ्लैट बनवाए गए।
कुल मिलाकर उस जमीन पर 76 फ्लैट ही बन पाए फ्लैट लेने के लिए शर्त थी की ₹5000 से बुकिंग करना है और ₹160 रुपए ऑनलाइन करवाने का चार्ज लगता था कुल मिलाकर ₹5160 टोटल लगा है आवेदन करने वाले 6071 लोगों ने आवेदन किया जिसमें से मिलना है 76 लोगों को बाकी लोगों को आवेदन के ही समय पीडीए द्वारा द्वारा यह जानकारी दी गई थी की जिसको आवास नहीं मिलेगा उसको जमा की गई जमानत धनराशि उसके खाते में वापस भेज दिया जाएगा कुछ लोगों की जमानत धनराशि मिलने का इंतजार कर रहे हैं इसके लिए वे लोग पीडीए के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
माफिया डॉन अतीक अहमद की संपत्तियों पर कोर्ट के आदेशानुसार अवैध जमीन पर पीडीए का बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया था ध्वस्त की गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उक्त जमीन पर फ्लैट बनाए गए सरकार का सोचना था जिन गरीबों के पास अपना खुद का मकान नहीं है उनको इस फ्लैट में मकान दे दिया जाएगा ताकि उनका भी खुद का मकान हो जाएगा लेकिन यहां मामला तब फंसा जब 6071 लोगों ने आवेदन किया था लेकिन उस जमीन पर कुल मिलाकर 76 फ्लैट ही बन पाए जिसकी वजह से बचे हुए लोगों को जमानत धनराशि न मिलने की वजह से लोग पीडीए के ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बने फ्लैटों के लिए जमानत राशि के रूप में ₹5000 आवेदन कर्ता द्वारा ऑनलाइन जमा किया जा रहा था पीडीए की तरफ से कहा गया था कि जिन लोगों को फ्लैट का आवंटन नहीं हो पाया है उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे स्थानीय लोगों का कहना है कि पीडीए की तरफ से बताया जा रहा है कि उक्त धनराशि वापस करने में कुछ तकनीकी खराबी की वजह से पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि कई लोगों का पैसा उनके खाते में पहुंच चुका है जिनका नहीं पहुंचा है उनके खाते में कोई ना कोई समस्या है पीडीए की तरफ से सभी लोगों के खाते में धनराशि मुक्त करा दी गई है जिनका पैसा अभी तक नहीं आया है वह अपने खाते की तत्काल जांच करा लें और किसी असुविधा के लिए पीडीए ऑफिस में आकर संपर्क कर लें।
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
इन्हें भी पढ़ें गांव की सड़कों की इतनी बुरी तरह है खस्ता हालत