चौकीदार को मारने आए लोगों ने नाबालिक बच्ची के विरोध करने पर उस बच्ची के साथ 6 लोगों ने की दरिंदगी
जनपद/ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के थरवई थाना अंतर्गत थरवई में बीते दिनों रविवार की रात कुछ दरिंदों ने ना सिर्फ घर में डकैती डाली बल्कि चौकीदार की नतनी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इसका खुलासा पीड़िता नाबालिक बच्ची जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष है यह बच्ची 3 दिन तक चुपचाप रही लेकिन बृहस्पतिवार को किशोरी द्वारा इसका खुलासा किया गया उसने पुलिस को पहले से ही सब कुछ बता दिया था लेकिन इज्जत का हवाला देते हुए उसे चुप रहने को कहा गया इस घटना से उस बच्ची को मानसिक आघात लगा वह कुछ सोच भी नहीं पा रही थी बच्ची के घरवाले उसे शांत करा रहे थे लेकिन अब वह बच्ची चुप नहीं रहेगी अब बच्ची कह रही है कि हम को न्याय चाहिए 16 साल की नाबालिग पीड़िता बच्ची ने कहा कि रविवार रात हम सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे रात को अचानक 6 डकैतों ने उसके घर के पीछे की चाहरदीवारी जिसकी हाइट लगभग 4 फीट ऊंची थी उस दीवाल को लांग कर डकैत अंदर आ गए सभी बदमाशों ने अपने-अपने चप्पल गले में डाल रखी थी इसलिए शायद बारिश के कारण पीछे के खेत में नमी होने के चलते वे लोग अपना-अपना चप्पल गले में टांग रखे थे डकैतों ने आते ही नाना को पीटना शुरू कर दिया जिस डकैत ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था उसी ने सबसे पहले नाना को पीटना शुरू किया था उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था उसी के द्वारा पहला वार किया गया शोर गुल सुनकर उस बच्ची की नानी की आंख खुली तो बच्ची और नानी दोनों लोग नाना को बचाने के लिए दौड़े और रहम की भीख मांगने लगे।
नकाबपोश बदमाशों ने कहा कि हम चौकीदार को मारने ही आया हूं इसलिए जिंदा नहीं छोड़ेंगे डकैतों ने नाना पर ताबड़तोड़ कई वार किए पिटाई का विरोध करने पर नानी को भी बुरी तरफ पीटना शुरू कर दिए दोनों लहूलुहान होकर बेहोश हो गए डकैतों के सिर पर खून सवार देखकर वह जान बचाने के लिए दीवार की ओर दौड़ी दीवार पर जैसे चढ़ रही थी कि पीछे से एक बदमाश ने डंडा फेंक कर मार दिया जिससे बच्ची वहीं पर गिर पड़ी और बदमाशों ने उसे दबोच लिया उसके बाद उस बच्ची के साथ बारी-बारी से 6 बदमाशों ने दरिंदगी की और बच्ची के नाना नानी के ऊपर गद्दा डाल दिए यह सारी बातें बच्ची ने पुलिस को बयान में दिया थानाध्यक्ष थरवई द्वारा बच्ची का मेडिकल महिला कांस्टेबल के साथ भेज कर डफरिन अस्पताल में करवाया पुलिस विभाग मेडिकल आने का इंतजार कर रही है नाबालिक बच्ची द्वारा नाबालिक न्याय मांगा जा रहा है और उस बच्ची का कहना है कि जिन दरिंदों ने इस तरीके की हरकत की है ऐसे दरिंदों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ग्रामीणों को इंतजार है की पुलिस विभाग द्वारा बच्ची को न्याय मिल पाता हैं या नहीं अपराधी को पकड़ने में थानाध्यक्ष थरवई को सफलता मिलती है या नहीं इस विषय की चर्चा इस समय क्षेत्र में जोरों पर है।
संवाददाता /संजीत मिश्रा
इसे भी पढ़ें अतीक अहमद की खाली कराई गई जमीन पर बने फ्लैट