Home » क्राइम » दरोगा भए ठेकेदार, पेशगी का पैसा वापस दिलाने का लिया ठेका

दरोगा भए ठेकेदार, पेशगी का पैसा वापस दिलाने का लिया ठेका

पेशगी का पैसा वापस दिलाने का महेशगंज थाने में तैनात दरोगा दीपक यादव ने लिया ठेका। दलित मजदूर को थाने लाकर जमकर पीटने के बाद शांतिभंग में भेजा चालान।

प्रतापगढ: शुक्रवार की शाम रायगढ गांव निवासी आशीष गौतम पुत्र राम आसरे को महेशगंज थाने के दरोगा दीपक यादव हिरासत में लेकर थाने आए बीते नवंबर में भट्ठा की पेशगी तीन हजार रुपए लेने की बात करते हुए पैसा वापस करने का दबाव बनाने लगे ।

पीड़ित मजदूर ने पैसा वापस करने में असमर्थता जताई तो दरोगा जी का पारा चढ़ गया फिर क्या थाने के दो सिपाहियों के साथ दरोगा जी ने पीड़ित मजदूर पर घंटों पट्टा बरसाया ।

इतना सहने के बाद भी आर्थिक तंगी झेल रहा मजदूर पेशगी का पैसा वापस करने के लिए हामी नहीं भरी तो दरोगा जी ने पीड़ित का शांतिभंग में चालान भेज दिया।

पीड़ित एसडीएम कुंडा के सामने उपस्थित हो कर महेशगंज थाने के दरोगा तथा दो सिपाहियों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए मेडिकल कराकर कार्यवाही की मांग की।

पुलिसिया दबाव कहें या कानूनी मजबूरी में एसडीएम साहब ने महेशगंज थानाध्यक्ष को ही मामले की जांच की जिम्मेदारी दे डाली।

बड़ा सवाल -अपनी ईमानदारी सख्ती, सरलता के लिए समूचे थाना की जनता में लोकप्रिय थानाध्यक्ष महोदय अपने सहकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पीड़ित दलित मजदूर को न्याय दिला पाएंगे या पीड़ित को उच्चाधिकारियों के यहां चक्कर काटना पड़ेगा।

पत्रकार राम भुवाल पाल

इन्हें भी पढ़ें शिक्षिका ने तीन बच्चों को दी थर्ड डिग्री

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News