Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » 5 सितंबर को सरकार द्वारा शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे

5 सितंबर को सरकार द्वारा शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को पुरस्कृत करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षक दिवस के अवसर पर 05 सितम्बर को शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत करेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर 2 लाख से अधिक टैबलेट भी बांटेंगे। साथ ही स्मार्ट क्लास और ब्लॉक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) पर इंफॉर्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) लैब की स्थापना भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को 2,09,863 टैबलेट भी बांटेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित अपर प्राइमरी व कम्पोजिट समेत कस्तूरबा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू होने हैं। प्रत्येक विकास खंड में आईसीटी लैब की स्थापना भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन मुहैया कराए जाने हेतु पूर्व में निर्देशित किया था। स्मार्ट क्लास चालू होने से प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में अत्यधिक सुविधा होगी। साथ ही साथ बच्चों का मन भी स्कूल जाने में लगेगा। और छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य भी बनेगा।

रिपोर्टर रमेश यादव

इसे भी पढ़ें पारिवारिक विवाद के बाद रहस्यमय तरीके से महिला लापता

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News