झोलाछाप डॉक्टरों की प्रैक्टिस से हो रही है मौत, जिम्मेदार मौन, जिले में फलफूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम और हॉस्पिटल
संवाददाता/ संजीत मिश्रा
जनपद प्रतापगढ़ में इस समय स्वास्थ्य विभाग में जिस प्रकार से जिम्मेदार अधिकारी,कर्मचारियों, ने महीनवारी लेकर अवैध रूप से नर्सिंग होम, हॉस्पिटल का धड़ल्ले से संचालित करवा रहे हैं यह किसी से छुपा नहीं है अगर स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ समय रहते नही जागा तो ये लापरवाही एक दिन भारी पड़ेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ के अंतर्गत पटेल क्लिनिक पटेल हॉस्पिटल पटेल मेडिकल स्टोर पर दो सप्ताह पूर्व चिकित्सक की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई थी जिसकी सूचना संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को दी गई थी पीड़ित परिवार की मदद की बात तो दूर जांच की बात कह कर चिकित्साधिकारी संग्रामगढ़ पूरे मामले को लीपापोती करने में लगे हैं।
पीड़ित परिजनों का कहना है की चिकित्सक की लापरवाही से ही मेरे बेटे मेरे भाई की जान चली गई है अगर समय रहते दोषी डॉक्टर के ऊपर कोई संवैधानिक विभाग कार्यवाही नहीं होगी तो संबंधितों के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय के लिए फरियाद करूंगा देखते है कुंभकरण नींद में मस्त स्वास्थ्य विभाग की आंखें कब खुलती हैं। या नहीं जनता के लिए अहम सवाल बना है।
इसे भी पढ़ें चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों के त्वरित निस्तारण के लिए ग्राम अदालत का आयोजन जाने किस दिन