वार्ड बॉय फार्मासिस्ट के हाथ में है बीमार जनता का स्वास्थ्य पर्चा के बिना इलाच कराने को मजबूर बीमार जनता
उत्तर प्रदेश कौशांबी
रिपोर्टर अमित कुमार
कौशाम्बी। भाजपा शासित राज्य के योगी सरकार में स्वास्थ्य शिक्षा के सुधार की बात बड़े ही प्रमुखता से की जाया करती है जिसके लिए योगी सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर विधवत प्रचार प्रसार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन स्वास्थ्य जागरूकता के प्रचार प्रसार पर खर्च किए जा रहे करोड़ों रुपए से लोगों का स्वास्थ्य सुधरता नहीं दिख रहा है और ना ही स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है। जनपद के ग्रामीण अंचलों की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा जनपद का दौरा कर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सीएमओ तथा डॉक्टर के साथ बैठक कर अस्पतालों के मूल सुविधाओं को मजबूत करने की हिदायत कई बार दे चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की भ्रष्ट कार्य प्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। उदाहरण के लिए जनपद मुख्यालय से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अपने आप में पर्याप्त है जहां पर मरीजों को पंजीकृत पर्ची तक भी नसीब नहीं है।
न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेवा में अपनी बीमारी का इलाज कराने जाने वाले लोगो को फारमासिस्ट वार्ड बॉय से इलाज करना पडता है।इलाज के लिए पहुंची बीमार महिला आशा देवी तथा शिव शंकर पुत्र रामदीन निवासी टेवा तथा अन्य मरीजों ने बताया की यह अस्पताल कभी भी निर्धारित समय पर नही खुला करता है और नहीं समय से समय तक डाक्टर साहब भी नहीं रहा करते है ।लोगो ने बताया की इस अस्पताल मे पंजिकरन पंर्ची भी उपलब्ध नहीं है जब इस सम्बन्ध मे फार्मासिस्ट से पूछा गया तो बताया की पर्ची काफी दिनों से नहीं है। डाक्टर इरशाद की डियूटी रहा करती है जो मोदी वैन मे गये है।
क्या कहते हैं सीएमओ
न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मे टेवा मे इलाज के व्यवस्था के सम्बन्ध मे जब सीएमओ डाक्टर सुष्पेंद्र कुमार से बात की गयी तो उन्हों ने बताया की डाक्टर इरशाद अहमद मोदी वैन के साथ गये है और डाक्टरो की हमारे पास कमी हैं जब पंजीकरण पर्ची के सम्बंध बात करने उचित जवाब नहीं दे सके । ऐसी है यहा की स्वास्थ व्यवस्था कैसे लोगो की बीमारियों को दूर कर पाएंगे मोटा बेतन लेने वाले स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार।
इसे भी पढ़ें फलफूल रहे हैं अवैध नर्सिंग होम और हॉस्पिटल