विपत्ति की हुई बरसात, मूसलाधार बारिश ने आशियाना उजाड़ा।
भदोही : ज्ञानपुर तहसील के तुलसीकला से मामला सामने आया है जहां रविवार की देर रात हुई घनघोर बारिश और आकाशीय बिजली ने एक गरीब वृद्ध विधवा के घर को अपना निशाना बनाते हुए, कहर बरपाया है।
बता दें कि रविवार की रात हुई जोरदार बारिश से सत्यवती देवी पत्नी स्व श्याम शंकर पाण्डेय का रिहायशी खपरैल धराशाई हो गया, गनीमत यह रही की घटना के समय उक्त घर में कोई भी नहीं था।
सत्यवती देवी ने बताया कि परिवार में दो बेटे हैं जो कि रोजी रोटी के लिए दिल्ली में रहते हैं, यहां वो अकेली ही रहती हैं। इनके पति श्याम शंकर का देहान्त 4 साल पहले ही हो चुका है,गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले अंत्योदय परिवार से हैं। गरीबी के इस हालात में सर से छत का हटना बहुत बड़ी आफत बन गया है, स्थानीय लेखपाल को उक्त घटना की जानकारी दे दी गई है, नियमानुसार जांच पड़ताल करवा के यथा सम्भव मदद मिल जाए तो बहुत मदद हो जायेगी।
भदोही सहित पूर्वांचल में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और आकाशीय बिजली से आम जनमानस का काफी नुकसान हुआ है।जहां बारिश के सीजन में इस बार औसत से कम बरसात हुई वहीं अब सितंबर महीने में हो रही धुआंधार बरसात से जीना मुश्किल हो गया है,फसलों के लिए अमृत की बारिश है लेकिन गरीबों के लिए यह आफत की बारिश है।
जितेन्द्र पाण्डेय
इसे भी पढ़ें बेखौफ हुए बदमाश खुलेआम सड़क पर रिटायर्ड रोडवेज चालक की गोली मारकर हत्या