Home » क्राइम » कोटेदार ने हड़प लिया प्रतिमाह उपभोक्ता का राशन

कोटेदार ने हड़प लिया प्रतिमाह उपभोक्ता का राशन

अपने घर के सदस्य का नाम डालकर कोटेदार ने हड़प लिया प्रतिमाह उपभोक्ता का राशन

संवाददाता / शिवम गुप्ता

UP जनपद / प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के बड़के जिले व भाजपा के कथित बड़े नेता के क्षेत्र लक्ष्मणपुर ब्लॉक के ग्राम सभा के उमरौडा ग्राम सभा के कोटेदार पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाया है ।ग्रामीणों का आरोप है कि एक नहीं दो नहीं दर्जनों राशन कार्ड में हेरा फेरी करके कोटेदार राशन कार्ड में अपने घर परिवार व किसी रिश्तेदार का नाम जोड़कर के उपभोक्ताओं के राशन को  प्रति माह हड़प लेता है।  उक्त गंभीर प्रकरण संज्ञान में आने के बाद कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं के घर राशन पहुंचाकर उनसे समझौता करने का दबाव बनाने लगा है।

बताते चले कि उमरौडा ग्राम सभा के कोटेदार शिवाश्रय मिश्रा हैं।जिसकी देखभाल उनके सुपुत्र करते है। जिनके खिलाफ ग्रामीणों ने उच्च अधिकारी एवं मीडिया को लिखित शिकायत देकर उक्त कोटेदार के काली करतूत को उजागर करने की मांग की है ग्राम सभा के कई ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत पत्र देकर कोटेदार पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाकर बड़े घोटाले का पर्दा पास किया है। उक्त के  संदर्भ में कोटेदार से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि प्रति माह आरोप लगाने वाले उपभोक्ताओं ने राशन प्राप्त कर लिया है । लेकिन पीड़ित उपभोक्ताओं की बात करे तो शिकायत के बाद कोटे दार के पुत्र द्वारा रात्रि के अंधेरे में शिकायतकर्ताओ के घरों पर गेहूं व चावल की मानक से ज्यादा सन्तुष्ट करने के लिएबोरी  भेज दी गयी है।आरोप के बावजूद कोटेदार का पुत्र का कहना है कि  इस तरह का आरोप लगाना सरासर गलत है  उसने कहा कि इस प्रकरण में मैं जिम्मेदार नहीं हूं उक्त प्रकरण  के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर जिम्मेदार हैं।

अपना पल्ला झाड़ते हुए कोटेदार ने स्पष्ट रूप से इस कहानी को उच्च अधिकारियों पर आरोपित कर दिया जनहित में पीड़ित उपभोक्ताओं के राशन कार्ड को परीक्षण करने की आवश्यकता है और घोटाला सिद्ध होने पर कोटेदार के ऊपर गंभीर कार्यवाही की मांग जनहित में अपेक्षित है। इस आरोप का साक्ष्य उपलब्ध है। साथ ही उक्त घोटाले की स्टोरी  क्रमशः तथ्यो के साथ आगे भी प्रकाशित की जाएगी।जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके। खबर जनहित में है जारी।

इसे भी पढ़ें नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए-सीएम

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS