‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत मिट्टी और अक्षत हुआ एकत्र, कोनिया में घर घर पंहुची टोली
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की घोषणा की है। अभियान का पड़ाव बुधवार 13 सितम्बर 2023 को कोनिया के तुलसीकला, महरछ ,धन तुलसी, कलिक मवैया , बसगोती मवैया, भभौरी, भदराव ,थान सिंह मवैया, हरिरामपुर, भूर्रा छेछुआ सहित कोनिया के तमाम गांवों से कलश में चावल और मिट्टी संग्रह किया गया।
इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। शहीदों की स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं स्थापित किए जा रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव की गूंज हमारे वीर पुरुषों और महिलाओं के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से लवकुश स्वर्णकार, ह्रदय दुबे, निशांत सिंह बसगोती, बबलेश पांडेय, विकास सिंह,अवधेश मिश्रा , छोटेलाल पाण्डे, राकेश पाल, पवन मिश्र, बलिराज सिंह, विधायक पांडेय, साजन, ओम, मुनकु, जटा शंकर, आशीष,देवी पांडेय, ताड़केश्वर, डेविड सिंह, नीरज, बंशराज सिंह, शिवम तिवारी, अनुराग पाण्डेय, रिंकू दुबे, मुन्ना तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने गांव के हर घर से कलश में चावल और मिट्टी संग्रह किया, ग्रामीण जनता मे मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें ब्लाक अध्यक्ष सहित 14 टीचर नदारत, बीएसए ने एक दिन के वेतन काटने का दिया निर्देश