Home » स्वास्थ्य » विधायक ने आयुष्मान लाभार्थियों में वितरित किए कार्ड

विधायक ने आयुष्मान लाभार्थियों में वितरित किए कार्ड

पलिया सीएचसी में विधायक रोमी साहनी ने आयुष्मान लाभार्थियों में कार्ड का वितरण किया।

उत्तर प्रदेश लखीमपुर जिले के पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आरोग्य और आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया मेले में आयुष्मान लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक साहनी शामिल हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आरोग्य और आयुष्मान भव मेले का आयोजन किया गया। मेले में विधायक रोमी साहनी ने अपने हाथों से लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक को चुने हुए अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज इस कार्ड के माध्यम से मिलेगा।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह एडवोकेट, गृह राज्य मंत्री प्रतिनिधि दीपक तलवार, शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला, नगर मंडल अध्यक्ष उदयवीर सिंह, पूर्व जिला महामंत्री कार्यक्रम संयोजक विकास गुप्ता एडवोकेट, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अवस्थी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमाकांत पांडे, श्याम आनंद, मंडल महामंत्री सुनील शुक्ला, विजय गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मौर्य, कौशल राज, पूर्व अध्यक्ष आर डी राय, सतीश चौधरी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सेवक सिंह, शक्ति केंद्र संयोजक अजय व श्याम किशोर आदि पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें 60 साल पुरानी दंगल पाठक के पुरवा में संपन्न

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News