Home » क्राइम » कचहरी में दारोगा पर हमला कर मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश

कचहरी में दारोगा पर हमला कर मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश

कचहरी में दारोगा पर हमला कर मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश, रिमांड बनवाने के लिए पहुंचे थे कोर्ट

प्रयागराज। कचहरी में रिमांड बनवाने गए दारोगा अर्जुन कुमार पर कुछ लोगों ने हमला करते हुए महिला मुल्जिम को छुड़ाने की कोशिश की। घटना से कचहरी में अफरातफरी मच गई। दारोगा ने कर्नलगंज थाने में रीना वर्मा के पति रामनाथ, चचेरी बहन, श्वसुर मुन्ना लाल, अधिवक्ता सोनू यादव व जियाउद्दीन समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बताया गया है कि चार दिन पहले अधिवक्ता मैमूना फात्मा स्टेट बैंक आफ इंडिया की करेली शाखा में पैसा जमा करने गई थीं। तभी उनके बैग से एक महिला ने 50 हजार रुपये गायब कर दिया था। वकील की शिकायत पर करेली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर सदियापुर निवासी रीना वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार दोपहर करेली थाने के दारोगा अर्जुन कुमार महिला सिपाही के साथ रीना को लेकर रिमांड बनवाने के लिए कोर्ट पहुंचे।

आरोप है कि इसी बीच कोर्ट के बाहर घात लगाकर बैठे रामनाथ अपने परिवार व कुछ वकीलों के साथ आकर रीना को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे। विरोध पर सभी ने हमला कर दिया, जिससे अफरातफरी मच गई। दारोगा जान बचाकर भागना चाहे तो घेरकर पकड़ लिया और गला घोटने का प्रयास करने लगे। मारपीट करते हुए उनकी वर्दी भी फाड़ दी और अधमरा समझकर वहां से भाग निकले।

खबर मिलते ही कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दारोगा को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह रीना को कोर्ट में पेश किया और न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवाया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज बृजेश सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

रिपोर्टर विमल मिश्रा

ये भी पढ़ें पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में लुटेरे को लगी गोली; दर्जनभर से अधिक दर्ज है मुकदमा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News