Download Our App

Follow us

Home » ताजा खबरें » दिल्ली पुलिस के ACP ने रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी

दिल्ली पुलिस के ACP ने रिवॉल्वर से गोली मारकर की खुदकुशी

दिल्ली से सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस में तैनात ACP अनिल सिसौदिया ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दिल्ली से सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली पुलिस में तैनात ACP अनिल सिसौदिया ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. जानकारी के मुताबिक एसीपी की उम्र करीब 55 साल थी। उन्होंने जंगपुरा स्थित आवास पर गोली मारकर खुदकुशी की. 3 दिन पहले ही उनकी पत्नी का निधन हुआ था।

दिल्ली पुलिस के ACP ने गोली मारकर की खुदकुशी

इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे।

उन्होंने अपनी सरकारी पिस्टल से खुदकुशी की है। एसीपी की सुसाइड की खबर सुनकर हैरान हैं, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। डीसीएसपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट मौके पर मौजूद हैं और तथ्यों की जांच कर रहे हैं। किसी को भी फ्लैट के अंदर जाने की इजाजत नहीं है।

दक्षिण पूर्व डीसीपी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी जिले में तैनात एसीपी मुख्यलय 55 वर्षीय अनिल कुमार सिसौदिया जंगपुरा में 25 मस्जिद लेन पर चौथी मंजिल पर बने फ्लैट पर रहते थे।

मंगलवार रात 9 बजे वह ड्यूटी से घर गए थे। बुधवार को वह ड्यूटी पर नहीं आए. कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो फोन नहीं उठाया. मैसेज का भी जवाब नहीं मिला. इसके बाद दक्षिण-पश्चिचम जिले के पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई, अंदर उनका शव बेड पर पड़ा हुआ था। इसके बाद घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई। पुलिस के मुताबिक उनके बच्चे दूसरे घर में रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि पत्नी की मौत के बाद अनिल काफी दुखी थे।

ये भी पढ़ें AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन पुलिसकर्मियों से हुई झड़प

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जैथरा पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार घटना