सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दो दिवसीय सपा प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी की सरकार पर जमकर साधा निशाना
पूर्व विधायक स्याद अली को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं को लोकसभा में जीत के लिए दिया मूलमंत्र।
बीजेपी की सरकार जीरो टॉलरेंस का पीटती है ढिंढोरा किंतु अपराध,भ्रष्टाचार और महंगाई चरम सीमा पर – सपा मुखिया अखिलेश यादव
लोकसभा में हमे लाइए फौज में पक्की नौकरी पाइए, अग्निवीर होगी रद्द – अखिलेश यादव
बीजेपी सरकार और उनके अधिकारी नही दे पाते है पीड़ितो को न्याय, बुल्डोजर से डरवाकर करते है आवाज बंद देवरिया कांड उदाहरण है, यही है जिम्मेदार -अखिलेश यादव
2014 में आए थे 2024 में जनता बीजेपी का करेगी सफाया, ईडी व सीबीआई बीजेपी के है एजेंट – अखिलेश यादव।
सपा मुखिया अखिलेश ने यह भी कहा कि गड्ढा मुक्ति के नाम पर करोड़ों रुपया डकार गई सरकार और सांड की हुई है भरमार, रात्रि में प्रतापगढ़ शहर में चस्मा की दुकान पर चस्मा खोजते है सांड।
प्रेस कांफ्रेंस में यह भी कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता और पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कर के करती है कार्यवाही।
न्याय न दे पाने वाली सरकार को 2024 में भगाने के लिए सभी कार्यकर्ता साथी गांव गांव जाकर करें बूथ को मजबूत, जिससे बेरोजगारों को रोजगार की होगी भरमार – अखिलेश यादव
जिले के जीआईसी ग्राउंड में सपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आए थे सपा मुखिया अखिलेश यादव, सपा नेता सहित हजारों सपा समर्थक रहे मौजूद।
अब आइ ब्राह्मणों की याद, सपा के मुखिया ने किया राजनीति में बड़ा बदलाव
सपा मुखिया अखिलेश यादव संजय पांडेय को मनाने शहर स्थित उनके आवास पहुंचे
संजय पांडेय और अखिलेश यादव के बीच हुई लंबी बातचीत
अखिलेश यादव के समझाने के बाद माने संजय पांडेय,
पूर्व सीएम की गाड़ी पर बैठकर संजय पांडेय पहुंचे सपा के प्रशिक्षण शिविर
विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद सपा से दूर हो गए थे – संजय पांडेय
सपा प्रमुख के इस कदम ने बढ़ाया जिले का सियासी तापमान
सरल पहल न्यूज़
पत्रकार राम भुवाल पाल
इसे भी पढ़ें निकाह के 2 माह बाद प्रेग्नेंट हुई पत्नी, पति ने फिर वो किया जो किसी को नहीं करना चाहिए