Home » ताजा खबरें » 50 हजार के इनामी चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

50 हजार के इनामी चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

50 हजार के इनामी चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे

संवाददाता / शिवम गुप्ता

मांधाता प्रतापगढ़। एसटीएफ सीओ नावेंदु सिंह के अनुसार मानधाता के कलानी में 15 अगस्त 2018 को खेल के विवाद में राकेश पासी की लाठी डंडे से पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में नामजद सगे भाई कन्हैया तिवारी उर्फ आशीष तिवारी उर्फ मन्नू व अनूप तिवारी छह वर्ष से फरार चल रहे थे।

पुलिस ने दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने बृहस्पतिवार की शाम सूचना पर दोनों को मानधाता से कटरा मेदनीगंज की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित कैला गांव प्राथमिक विद्यालय के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, दो मोबाइल व एक हजार रुपये मिले।

पुलिस को कन्हैया तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2014 में स्नातक की पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात मऊआइमा के भूपेंद्र मिश्रा, मानधाता के रोहित सिंह उर्फ रैबिट, विपिन सिंह से हुई थी। उनके संपर्क में आने के बाद 26 सितंबर 2014 को प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मेंडारा के बीच शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा की कंपनी के एरिया मैनेजर अजय प्रकाश मित्तल के वाहन को ओवरटेक कर एक करोड़ 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया था।

जेल से छूटने के बाद भाई अनूप तिवारी समेत दोस्तों संग गांव में क्रिकेट मैच खेलते समय गांव के ही राकेश पासी व संदीप समेत अन्य लोग बगीचे में ताश खेल रहे थे। जिसे लेकर हुई कहासुनी में राकेश की हत्या हो गई। अन्य लोग घायल हुए थे। फरारी के दौरान कुंडा, लालगंज अझारा, गुजरात के बडोदरा, हरियाणा, पंजाब, मुंबई समेत अन्य ठिकानों पर छिपते रहे। मानधाता पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में निरीक्षक उदय वीर सिंह, दरोगा धर्मेंद्र सिंह, विनय तिवारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल, जानें वजह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS