पेड़ से लटका मिला 10 वीं के छात्र का शव
अमीरनगर। पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार की देर शाम 10 वीं के एक छात्र का शव पेड़ से लटका मिला।
दौलतपुर निवासी मेवाराम का 17 वर्षीय पुत्र छत्रपाल सिंह बुधवार को 4:30 बजे कॉलेज से घर लौटा। कपड़े बदलकर बाहर चला गया। देर शाम तक घर वापस न आने पर परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के एक युवक ने बताया कि छत्रपाल सिंह अपने खेतों की तरफ जा रहा था। देर शाम उसका शव उसके खेत में लगी यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें निचले स्तर पर पहुंचा सोना, जाने अब ताजा भाव
Post Views: 506