अतीक का बाल संरक्षण गृह में बंद चौथे नंबर का बेटा हुआ बालिग, अब आगे क्या होगा?
गैंगस्टर से नेता बने माफिया अतीक अहमद से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। बाल संरक्षण गृह में रख गया अतीक अहमद के चौथे नंबर का बेटा एहजम अब बालिग हो गया है। दरअसल, बुधवार को अहजाम का जन्मदिन था और इस मौके पर वह 18 साल का हो गया. अब बाल समिति के निर्णय पर अतीक के चौथे बेटे की रिहाई टिकी है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही अतीक की बहन शाहीन अहमद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर एहजम की कस्टडी मांगी गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को निर्णय लेने के लिए कहा था। बता दें कि एहजम का नाम भी उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। श अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने खुद अपने बयान में एहजम का नाम कबूला था.श। आरोप है कि एहजम ने सभी शूटरों और अतीक-अशरफ के मोबाइल फोन पर फेसटाइम एप के जरिए आईडी बनाई थी। पुलिस ने एहजम का नाम भी केस डायरी में शामिल किया है।
गौरतलब है कि पूर्व लोकसभा सदस्य अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को उस वक्त तीन लोगों ने बहुत करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब पुलिसकर्मी उन दोनों को (अतीक और अशरफ) को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए थे। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के वक्त अधिवक्ता पर नजदीक से गोली चलाने का आरोपी असद भी एनकाउंटर में ढेर हो चुका है। जबकि अतीक की 2 बड़े बेटे जेल हैं और पत्नी शाइस्ता फरार चल रही है।
ये भी पढ़ें बिजली बनी लोगों की मुसीबत और जर्जर तारों का क्या कहना