जीवन से तंग आने की बात बोल फांसी लगा जान दे दी
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात राजेश कुमार ने बुधवार की रात सरकारी आवास में पत्नी से वीडियोकाॅलिंग पर बात करते हुए जीवन से तंग आने की बात बोल फांसी लगा जान दे दी। पत्नी की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।
महाराजगंज जनपद के नंद पनियरा निवासी राजेश कुमार( 44) वर्ष 2022 में चित्रकूट जनपद से प्रतापगढ़ स्थानांतरण पर आए थे। वह सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे। सीएमओ कार्यालय के पास बनी कॉलोनी में अकेले रहते थे।
बुधवार की रात वह अपनी पत्नी से वीडियोकाॅलिंग के जरिये बात कर रहे थे। नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह के अनुसार बातचीत के दौरान राजेश अपनी पत्नी से बोले कि अब वह जीवन से तंग आ गए हैं। इसलिए फांसी लगाकर अपनी जान दे रहा हूं। यह सुनते ही पत्नी ने रात में ही सीएमओ को फोन किया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस राजेश के आवास पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी।
साथी कर्मचारियों की मौजूदगी में चद्दर की गांठ खोलकर शव नीचे उतारा गया। परिजन भी भोर में पहुंच गए। उनकी पत्नी गोरखपुर में डाक विभाग में तैनात हैं। कोतवाल ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही दी गई। यदि कोई तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
नहीं मिला सुसाइड नोट
सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात राजेश किस बात से परेशान थे, इसकी जानकारी पुलिस करती रही। कमरे में सुसाइड नोट के साथ ही मोबाइल भी पुलिस खंगालती रही, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। उसके इस कदम से स्वास्थ्य कर्मी भी हैरत में हैं।
संवाददाता शिवम गुप्ता
ये भी पढ़ें कोनिया की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का 126वा साल