तहसील में तैनात रहे 2 उपजिलाधिकारी के ऊपर मुकदमा
एसडीएम पर 382 करोड़ मुआवजा बांटने की रक़म में घोटाले का इल्ज़ाम
प्रयागराज में तैनात रहे पीसीएस अधिकारी अशोक कनौजिया पर एफआईआर अमेठी के मुसाफिर खाना में एसडीएम के पद पर तैनात रहने के दौरान गबन करने का आरोप तहसील में तैनात रहे 2 उपजिलाधिकारी के ऊपर मुकदमा दोनों एसडीएम पर 382 करोड़ मुआवजा बांटने की रक़म में घोटाले का इल्ज़ाम लगाया गया और एफआईआर भी दर्ज कराया गया इस मामले की गहन जांच चल रही है जल्द ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
पीसीएस आर डी राम और पीसीएस अशोक कनौजिया पर लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण में मुआवजा देते समय नियमों को दरकिनार करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप प्रयागराज में 2017 से 2021 तक तैनात रह चुके हैं अशोक, सिटी मजिस्ट्रेट और एडीएम सिटी के पद पर रह चुके हैं तैनात दोनों एसडीएम के खिलाफ 382 करोड़ मुआवजा बांटने की रकम में घोटाले का आरोप लगा है और एफआईआर दर्ज हो गई है जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें बालिका इंटर कॉलेज में अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरू