Home » बिज़नेस » 15 लाख की लग्जरी गाड़ी से सफर कर रहा सिपाही

15 लाख की लग्जरी गाड़ी से सफर कर रहा सिपाही

3 साल की नौकरी 15 लाख की लग्जरी गाड़ी से सफर कर रहा सिपाही

सराय अकिल कोतवाली के एक सिपाही के आमदनी का क्या राज पुलिस अफसर बने अनजान

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी पुलिस विभाग में सिपाहियों की आमदनी इस कदर बढ़ गई है कि 3 वर्षों की नौकरी में 15 लाख कीमत की वेन्यू कार से सिपाही ड्यूटी करते हैं आखिर सिपाहियों की आमदनी का स्रोत क्या है भ्रष्टाचार में लिप्त चर्चित सिपाही की आमदनी की जांच कराने की अभी तक पुलिस अफसरो ने निर्देश नहीं दिया है बताया जाता है की सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के एक पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही की पुलिस बिभाग में भर्ती 2019 में हुई थी 2019 की भर्ती का यह सिपाही बालू के अवैघ खनन परिवहन से अवैध वसूली में बेखौफ तरीके से लिप्त है लग्जरी कार से पूरी रात बालू वाहनों से वसूली होती है अवैध वसूली रोकने ओवरलोड वाहनों के संचालक पर रोक लगाए जाने का निर्देश लगातार डीएम एसपी दे रहे हैं लेकिन इस सिपाही पर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के आदेश का असर पड़ता नहीं दिख रहा है।

बेखौफ तरीके से पूरी रात अवैध वसूली करने वाले चर्चित सिपाही की लाखो रुपए की अवैध से चौकी इंचार्ज भी अनजान बनने का ड्रामा कर रहे हैं सराय अकिल कोतवाल भी सिपाही की अवैध वसूली से इनकार कर रहे हैं लेकिन चर्चाओं पर जाए तो इलाके के बालू घाट से 300 के लगभग ट्रक और 300 के लगभग ट्रैक्टर अवैध तरीके से ओवरलोड बालू परिवहन में लगे हैं बताया जाता है कि 3 हजार रुपए महीना प्रत्येक ट्रैक्टर से और 6 हजार रुपए महीना प्रत्येक ट्रक से वाहनों से एंट्री फीस के नाम पर चौकी पुलिस का चर्चित सिपाही वसूली कर रहा है 25 लाख रुपए से महीने की वसूली चौकी का यह चर्चित सिपाही कर रहा है इस काली कमाई से मालामाल सिपाही ने अपने लोगों के नाम वेन्यू कार15 लाख में खरीद कर के उससे ड्यूटी के नाम पर पूरी रात वसूली कर रहा है हजारों रुपए रोज का डीजल पेट्रोल पर सिपाही खर्च कर रहा है यह सिपाही इन दिनों पूरे पुलिस महकमें में चर्चा का विषय बना हुआ है।

योगी के भ्रष्टाचार मुक्त कानून पर भारी पड़े सिपाही को नहीं किया गया बर्खास्त

कौशाम्बी जिले के सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के एक पुलिस चौकी में तैनात सिपाही की अवैध वसूली से पुलिस वर्दी शर्मसार हो रही है लेकिन वसूली में लिप्त सिपाही की अवैध वसूली को संज्ञान लेकर पुलिस आला अधिकारियों ने विभागीय जांच कराते हुए अवैध वसूली में लिप्त सिपाही को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा है योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त फरमान की धज्जियां उड़ाने वाले सिपाही को बर्खास्त करने की अभी तक कार्रवाई पुलिस विभाग में नहीं शुरू हुई है जिससे पुलिसिया जांच और कार्यवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें छात्राओं के साथ मिशन शक्ति जागरूकता दौड़ लगाई गई 

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News