Home » Uncategorized » छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में थाना प्रभारी के द्वारा किया गया जागरूक

छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में थाना प्रभारी के द्वारा किया गया जागरूक

के,वी,पब्लिक स्कूल में मिशन शाक्ति दीदी कार्यक्रम के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में थाना प्रभारी के द्वारा किया गया जागरूक

रिपोर्ट मोहम्मद जावेद 

रायबरेली गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार व आम जनमानस में सराहनीय योगदान रखने वाले चौकी प्रभारी मखदूमपुर रवि सिहं ने मिशन शति 4.0 के तहत सरकार की मंशानुरूप एवं पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर के, वी ,पब्लिक स्कूल विशुंदासपुर में बालिकाओं और महिलाओ को मिशन शाक्ति के प्रति जागरूक किया थाना प्रभारी शरद कुमार व चौकी प्रभारी मखदूमपुर रवी सिहं ने जागरूकता अभियान में बताया कि सरकार के द्वारा आप पर इतना ज्यादा ध्यान दें रही है कि आप लोगों को किसी भी प्रकार से समास्या न हो और यदि किसी कारण से समास्या होती है तो आप लोग इन नम्बरों पर तुरन्तु सूचना दें आपकी सुरक्षा ब्यवस्था तत्काल दी जायेगी यह नम्बर हैं बूमेन पावर 1090 एम्बुलेंस सेवा 108 महिला हेल्पलाइन नंबर 181मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 स्वाथ्य सेवा 102 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930सहित आपके थाना प्रभारी गदागंज का आपातकालीन नम्बर 9454404130 है जिनपर आप लोग बेहिचक बता सकतें है पुलिस आपकी सुरक्षा में रात दिन मित्रवर रूप में तैयार रहती है।

महिलाओं और बालिकाओं की समास्याओं से अवगत होकर उनकी सुरक्षा ब्यवस्था के सम्बन्ध मे वातचीत की तथा अपनी सुरक्षा कैसे होगी के बारे में बिस्तृत जानकारी दी महिलाओं और बालिकाओं को जानकारी देकर महिला कांस्टेबलों ने प्रश्न पूछा तथा उन्हें उच्चाधिकारियों के नम्बर प्रदान करते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और जरूरत पड़ने पर अपनी शिकायत करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि शिकायत कर्ता अपनी सही शिकायत ही दर्ज करायेअपने क्षेत्रों में बिस्तृत जानकारी देते हुए यह भी कहा गया कि सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाया जायेगा यदि किसी कारण वश कोई महिला लाभ से वंचित रह गई है तो उसकी बात सम्बन्धित विभाग तक पुलिस द्वारा पहुंचाई जायेगी ऐसी महिलाओं के आवेदन कराये जा रहे है शाक्ती दीदी का उद्देश्य महिलाओं को प्रत्येक दशा में जागरूक करते हुए शाक्ति शाली बनाना है किसी के भयकावें में न आये न दलालों के चंगुल में फंसे यदि कोई ऐसा करता है तो जो नम्बर आपको दिये गयें है उनपर सूचना दें सकतें है और शाक्ती दीदी कार्यक्रम के अन्तर्गत निम्न बिन्दुओं पर महिलाओं को विशेष रूप से सशक्त बनाया जा रहा है क्योंकि महिलाऐं ही ज्यादा भयकावें में आकर ठगी जा रही है। गुड टच बैड टच के बारे में बताया। नशामुक्ति हेतु जागरूकता पैदा करना, साइबर अपराधों पर तथा नियंत्रण कैसे होगी विधिक जानकारी दी गई।

ये भी पढ़ें ग्रामीण क्षेत्र के नवयुवकों के लिए सुनहरा अवसर

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News