Home » राजनीति » कौन मारेगा बाजी किसके सर बंधेगा जीत का ताज जनता जनार्दन करेगी फैसला

कौन मारेगा बाजी किसके सर बंधेगा जीत का ताज जनता जनार्दन करेगी फैसला

जीत का ताज जनता जनार्दन करेगी फैसला

बुरहानपुर में शेरा और चिटनिस के बीच होंगा घमासान नेपानगर से गेंदु और मंजु के बीच होंगा महासंग्राम

बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा से अनेको उम्मीदवार टिकिट के दौड़ में शामिल थे मगर अचानक बुरहानपुर कहो या नेपानगर विधानसभा के समीकरण अचानक बदल गए है । नेपानगर से अब तक वर्तमान विधायक सुमित्रा कास्डेकर को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे थे।

लेकिन जैसे ही सूची जारी हुई पता चला कांग्रेस छोड़कर आई सुमित्रा कास्डेकर से भाजपा ने किनारा कर लिया है

और मंजु दादु पर भरोसा कर उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है और वही बुरहानपुर में पुरानी जोड़ी शेरा और अर्चना चिटनिस होंगी विधानसभा चुनाव में पहले कांग्रेस ने अपने पत्ते खोले बुरहानपुर से शेरा और नेपानगर से गेंदु बाई चौहान के नाम जारी करके सब को चौका दिया नाम उजागर होते ही कांग्रेस में विरोध के सुर उठने लगे जगह जगह पुतले फुकने लगे जिन्हें टिकट नहीं मिला वह सड़क पर आ गए नेपानगर क्षेत्र से भी अनेको उम्मीदवार टिकिट कि आस लगाए बैठे थे जिनमे खास कर दो नाम आगे चल रहे थे राम किशन पटेल कहो या अंतर सिंह बर्डे पहले भी पार्टी ने इन्हें मौका दिया था मगर यह चुनावी रन में फतह नहीं कर पाए थे पार्टी ने तो अपने पत्ते खोलकर सभी को चौका दिया दुसरे ही दिन भाजपा ने भी नेह्ले पर दहला मारते हुवे बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस तो नेपानगर से वर्तमान विधायक सुमित्रा कास्डेकर से किनारा कर मंजु राजेन्द्र दादु को मैदान में उतारा है इनके के मैदान में आते ही चुनाव में महा संग्राम होने वाला है दोनों ही पार्टियों को गढ़ जितना इतना आसान नहीं होंगा क्युकी दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार अपनी एक अलग पहचान और पकड़ रखते है बात करे सुरेन्द्र सिंह शेरा कि तो इन्होने पिछले चुनाव में निर्दलिये उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर कर विधानसभा चुनाव में अर्चना चिटनिस को हराकर जीत का परचम लहरा दिया था मगर इस बार कांग्रेस पार्टी से टिकिट मिलते ही इनके खिलाफ विरोध के सुर उठने लग गए पार्षदों ने इस्तीफे देने कि चेतावनी दे डाली अब बात करे भाजपा से अर्चना चिटनिस कि तो यह अपनी पहचान अलग रखती है बुरहानपुर क्षेत्र में इनकी पकड़ मजबुत है मगर अंदर ही अंदर विरोधी भी इन्हें नुकसान पंहुचा सकते है दोनों के बीच चुनावी रन में महा संग्राम होंगा मगर शेरा कहो या अर्चना चिटनिस गढ़ जितना इनके लिये इतना आसान नहीं होंगा बात करे नेपानगर कि तो कांग्रेस से गेंदु बाई चौहान कहो या भाजपा से मंजु दादु दोनों ही मजबुत उम्मीदवार है और अपने क्षेत्रो में मजबुत पकड़ रखते है मगर विरोध के सुर इनको नुकसान पंहुचा सकते है आपको बतादे नेपानगर विधानसभा से इस बार फिर भाजपा ने मंजू दादू पर विश्वास जताया है जबकि कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आई सुमित्रा कास्डेकर का अपने कार्यकाल में विकास में पीछे रह जाने के वजह से टिकट कट गया टिकट फाइनल होते ही राजनीतिक समीकरण भी बदल गए है अब तक सुमित्रा कास्डेकर की दावेदारी मजबुत मानी जा रही थी लेकिन जैसे ही बुरहानपुर विधानसभा का टिकट फाइनल हुआ वैसे ही नए समीकरण बन गए है वहीं कांग्रेस से गेन्दु बाई उम्मीदवार है।

यह क्षेत्र के लिए नया चेहरा है और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है अपने क्षेत्र में पकड़ मजबुत रखती है नेपानगर में भी चुनावी घमासान होंगा जनता जनार्दन भरोसा जताते हुवे किसे जीत का ताज पहनाएगी यह तो आने वाले नतीजे ही बताएगे।

ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेंगे कोनियावासी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News