Home » क्राइम » देशी अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

देशी अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

04 अदद देशी बम व 02 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर के साथ 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। आपको बता दें कि जनपद प्रतापगढ़ के मांधाता कोतवाली के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 02.11.2023 को जनपद के थाना मान्धाता से थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 भृगुनाथ सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र मान्धाता के महुँए के पेड़ के आड़ गोलू सिंह जनरल स्टोर के दुकान के पास से 03 अभियुक्तों 01- आलम पुत्र स्व0 हाकिम अली निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़,02- सद्दाम पुत्र स्व0 हाकिम अली निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़,03- आजाद पुत्र सिराज निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 04 अदद देशी बम व 02 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर 04 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद हथौड़ी व 01 अदद पिलास व 01 अदद छेनी व 01 अदद पेचकस व 01 अदद पिलास कटर व 01 अदद अपाचे मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 218/23 धारा 401भादवि,मु0अ0सं0 219/23 धारा 4/ 5 विष्फोटक पदार्थ अधि0, मु0अ0सं0 220/23 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट,मु0अ0सं0 221/23 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है व मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

01- आलम पुत्र स्व0 हाकिम अली निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

02- सद्दाम पुत्र स्व0 हाकिम अली निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

03- आजाद पुत्र सिराज निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

 

बरामदगी

1- 04 अदद देशी बम ।

2- 02 अदद देशी अवैध तमंचा 315 बोर 04 अदद जिंदा कारतूस ।

3- 01 अदद हथौड़ी।

4- 01 अदद पिलास ।

5- 01 अदद छेनी ।

6-01 अदद पेचकस ।

7- 01 अदद पिलास कटर।

8- 01 अदद अपाचे मो0सा0।

 

मो0 आलम पुत्र हाकिम अली निवासी रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0 017/23 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण व 3/5ए/8 गो हत्या निवारण अधिनियम थाना जेठवारा प्रतापगढ़।

2- मु0अ0स0- 032/22 धारा 11पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण व 3/5ए/8 गो हत्या निवारण अधिनियम थाना जेठवारा प्रतापगढ़।

3- मु0अ0सं0- 174/19 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण व 3/5/8 गो हत्या निवारण अधिनियम थाना मान्धाता प्रतापगढ़।

4- मु0अ0सं0- 012/18 धारा 376डी/323/511 भादवि व 18/5जी/6 पाक्सो एक्ट थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

5- मु0अ0सं0- 184/20 धारा 3/5ए/8 गोवध अधि0 व 307 भादवि थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

6- मु0अ0सं0- 285/20 धारा 2/ 3 गैंगेस्टर एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

7- मु0अ0सं0- 186/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।

8- मु0अ0सं0- 218/23 धारा 401 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

9- मु0अ0सं0- 219/23 धारा 4/ 5 विष्फोटक पदार्थ अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

10-मु0अ0सं0-17/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 429 भादवि थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

 

सद्दाम पुत्र स्व0 हाकिम अली निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0- 36/12 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण व 3/5ए/8 गो हत्या निवारण अधि0 थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

2- मु0अ0सं0- 90/23 धारा 4/ 5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

3- मु0अ0सं0- 157/15 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 429 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

4- मु0अ0सं0- 163/15 धारा 147,148,323,427,436,452,504,506 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

5- मु0अ0सं0- 218/23 धारा 401 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

6- मु0अ0सं0- 220/23 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

 

आजाद पुत्र सिराज निवासी ग्राम रामपुर बजहा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0- 189/2019 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि0 थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़

2- मु0अ0सं0- 218/23 धारा 401 भादवि थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

3- मु0अ0सं0- 220/23 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़।

पुलिस टीम- थानाध्यक्ष पुष्पराज सिंह व वरिष्ठ उ0नि0 भृगुनाथ सिंह मय हमराह थाना मान्धाता, जनपद प्रतापगढ़।

ये भी पढ़ें ई रिक्शा चालक से बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिए 12 हजार रूपए

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।