पुरा छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने साझा किए अनुभव, भरा छात्रों मे नया जोश
भदोही कोइरौना कोनिया स्थित श्री नारायण इण्टर कॉलेज कोनिया धनतुलसी में पुरातन छात्र सम्मेलन एवं शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 4 नवम्बर 2023 शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा भरत चक्रवर्ती (प्राचार्य)और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सत्य नारायण मिश्र(उप प्राचार्य)मौजूद रहे।
मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, सरस्वती वन्दना मानसी पांडेय,साक्षी पांडे के द्वारा सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम पुरा छात्रों का पंजीकरण करते हुए उनके डिटेल के साथ फ़ोन और मेल आईडी को रजिस्टर पर दर्ज किया गया।
कार्यक्रम संचालन करते हुऐ ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने पुरा छात्रों का परिचय विद्यार्थियों से करवाया।कार्यक्रम में पुरा छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक प्रस्तुति साक्षी, मानसी, दिया , कृति द्वारा प्रस्तुत की गई। पूर्व छात्र जितेन्द्र पाण्डेय ने अपने अनुभव को बच्चों के बीच रखा। पूर्व छात्रों में गणेश पांडेय, अरुण सिंह, श्रीकान्त शुक्ल, बृजेश, निशांत सिंह, रतन, रत्नेश , अनुपम , नन्दन, ओम, डाक्टर, अशोक पाण्डेय, कविन्द,शिवांशू ने भी अपने अनुभव साझा किए। पूर्व छात्र परिषद के तीन सदस्यीय समिति गठन की रूपरेखा तैयार किया गया। बता दें कि धनतुलसी का श्रीनारायण इंटर कालेज जिले के सर्वोच्च और उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों में से एक है और सबसे पुराना विद्यालय हैं जहां से भदोही ही नहीं कई प्रदेश के छात्र शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं।उपस्थित सभी पुरा छात्रों एवम शिक्षक स्टॉफ के लिए जल पान इत्यादि की व्यवस्था प्रबंध समिती के द्वारा किया गया
प्रधानाचार्य डा भरत चक्रवर्ती ने ओजस्वी भाषण से सभी उपस्थित मे जोश भरा। सत्य नारायण मिश्र उपप्राचार्य ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए , बेहद सफ़ल रहे इस पुरा छात्र सम्मेलन के कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा के साथ उक्त कार्यक्रम को समाप्त किया। जितेन्द्र पाण्डेय ।
ये भी पढ़ें आलू बुवाई का सही समय और सही तरीका