उपभोक्ताआ एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी बायोमेट्रिक करा लें
उत्तर प्रदेश प्रयागराज जिले के कौड़िहार ब्लाक अंतर्गत श्री राधे भारत गैस एजेंसी सरस्वतीपुर कौड़िहार में उज्जवला कनेक्शन के उपभोक्ताआ एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी बायोमेट्रिक कर लें तभी उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा दीपावली पर मुक्त गैस का लाभ मिल सकेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जवला कनेक्शन के उपभोक्ताओं को फ्री गैस देने की घोषणा की गई है जो उज्ज्वला उपभोक्ता है वो श्री राधे भारत गैस एजेंसी पर जाकर अपनी ई केवाईसी बायोमेट्रिक कर ले ताकि उनको फ्री गैस का लाभ मिल सके।
श्री राधे भारत गैस एजेंसी के मैनेजर अरुण श्रीवास्तव द्वारा यह जानकारी दी गई कि जिन उपभोक्ताओं को मुफ्त उज्जवला गैस कनेक्शन दिया गया है उनको प्रधानमंत्री द्वारा दीपावली पर मुफ्त गैस मिलेगा इसके लिए महिला उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी पर आकर अपना आधार कार्ड, पासबुक, गैस कॉपी साथ लेकर आए और अपनी ई-केवाईसी बायोमेट्रिक करा ले अधिक जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबर पर संपर्क उपभोक्ता कर सकते हैं 9260945098,
9307610790 उपभोक्ता तत्काल श्री राधे भारत गैस सर्विस एजेंसी सरस्वतीपुर कौड़िहार संपर्क करके अपनी ई केवाईसी कर ले।
ये भी पढ़ें कौशाम्बी: वाहन चेकिंग के दौरान 495 वाहनों का किया गया ई-चालान