हर दिन जाम के झाम में जूझ रहे लोग, एम्बुलेंस को भी आसानी से नही मिलता रास्ता
संवाददाता मोहम्मद बिलाल
लालगोपालगंज प्रयागराज : नगर पंचायत में जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकट होती जा रही है। बड़े वाहन दूर दोपहिया वाहन से भी चल पाना मुश्किल हो रहा है। पैदल चलने में भी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जाती है यही कारण है चारपहिया वाहन को रोड पर पार्किंग में लगाकार खरीददारी करने लगते है इसलिए जाम की समस्या से निजात नही मिल रहा है। तत्कालीन कुछ नेता रेलवे फाटक पर जाम लगने को लेकर चुनावी रैली में ओवरब्रिज मार्ग के निर्माण की बात कहते फिरते थे परंतु आज तक धरातल पर नहीं उतारा जा सका।
लालगोपालगंज व्यापार का हृदय कहे जाने वाला मुख्य चौराहा हनुमान मंदिर में जाम की समस्या काफी पुरानी है। तमाम दावों के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। जनप्रतिनिधि व अधिकारी आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे, लेकिन यहां से गुजरने वालों को जाम से मुक्ति नहीं मिली। नगर पंचायत में रेलवे फाटक से लेकर चौराहा, तिराहा आदि इलाका अतिक्रमण के चपेट में है। सबसे विकट स्थिति चौराहा के निकट में देखने को मिलती है। सड़क अतिक्रमण और ठेले व खोमचों की वजह से आवाजाही में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण की वजह से जाम लगता है और इसमें फंस कर लोग परेशान होते हैं। इसी तरह चौराहा के समीप बेतरतीब ढंग से प्राइवेट वाहन खड़े किए जाते हैं। यही कारण प्रतापगढ़ से जेठवारा मार्ग पर गुजरने वाले वाहन फंस कर रह जाती हैं।
इसे भी पढ़ें मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों ने किया कमाल।