Home » क्राइम » मनगढ़ंत कहानी रच कर पुलिस IGRS में लगाती है रिपोर्ट

मनगढ़ंत कहानी रच कर पुलिस IGRS में लगाती है रिपोर्ट

मनगढ़ंत कहानी रच कर पुलिस आईजीआरएस में लगाती है रिपोर्ट, मां को गुमराह कर एक बेटे ने अपने भाई का हक मारकर मां से जमीन का करा लिया बैनामा

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी सैनी थाना क्षेत्र के अझुआ चौकी क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी बुद्धा पुत्र स्वर्गीय धर्मराज ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता जी की मृत्यु 34 वर्ष पहले हत्या कर दी गई थी। पिता की मृत्यु के बाद जमीन मां के नाम हों गयी एक साल पहले बड़ा भाई नंद लाल ने मां को किसी काम को बताकर मां को गुमराह कर जमीन का बैनामा करा लिया और मां को गायब कर दिया भुक्तभोगी ने मां की खोजबीन किया लेकिन मां का कही सुराग नहीं लगा भुक्तभोगी को अंदेशा है कि मां को कहीं भाई ने मार तो नहीं डाला।

भुक्तभोगी आईजीआरएस के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया तो हल्का चौकी इंचार्ज ने झूठी रिपोर्ट लगा कर अधिकारियों को गुमराह कर रहे है। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी से गुहार लगाई है कि गुमराह युक्त पुलिस के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें अध्यापिका विद्यालय को बनाया पंचायत घर  

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।