Home » क्राइम » सावधान कहीं आप भी ना हो ऐसे ठगी का शिकार

सावधान कहीं आप भी ना हो ऐसे ठगी का शिकार

साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, जालसाज ने खाते से उड़ा दिया 35 हज़ार रुपया

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समसपुर में एक आदमी के खाते से साइबर फ्रॉड चालसज ने धोखे से 35 हज़ार रुपए उड़ा दिया, ऑनलाइन डॉक्टर के अस्पताल का नम्बर गुगल से सर्च किया मिल गया फ्रॉड का नम्बर जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक उसे ठग कर ठगबाज अपना काम कर चुका था सावधान रहे कहीं आप भी ना हो ऐसे ठगी का शिकार ऐसे ठगो से होशियार रहे।

जानकारी के मुताबिक समसपुर गांव का रहने वाला धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व बड़ेलाल ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना देकर अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसने 6 दिसम्बर को प्रयागराज के एक डॉक्टर के अस्पताल का मोबाइल नंबर गुगल से सर्च किया तो उसे वहां पर एक नम्बर मिला जिसका नम्बर 8240487804 है। धर्मेन्द्र कुमार ने इसी नम्बर पर बात किया और उसके बाद इसी नम्बर से धर्मेन्द्र कुमार यादव के मोबाइल में व्हाट्सएप पर लिंक भेजा जिसके जरिए धोखे से धर्मेन्द्र कुमार यादव ने उस जालसाज के भेजे लिंक पर टच कर दिया जिससे उसे यूपीआई नम्बर ले लिया जिससे धर्मेन्द्र के गुगल पे अकाउंट से बीते 9 दिसम्बर को 35 हजार एक सौ रुपया काट लिया पैसा कटने के बाद धर्मेन्द्र परेशान हैं और उसने इसी सुचना पुलिस को दी मामले की जानकारी के बाद पुलिस इस ठगी के खुलासे में लग गई है।

इसे भी पढ़ें रजिस्ट्री ज़मीन पर दबंगो ने जबरन किया कब्ज़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News