Home » ताजा खबरें » खान सर कितना पैसा कमाते है? खान सर Biography

खान सर कितना पैसा कमाते है? खान सर Biography

 

आज खान सर को कौन नहीं जानता उनके यूट्यूब चैनल पर 22 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है उनके ऐप के माध्यम से करीब 35 लाख बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं वही ऑफलाइन लाखो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं। और तो और वह अपने पढ़ाने के अलग अंदाज से युवाओं में काफी लोकप्रिय है वह अपने यहां पढ़ने वाली लड़कियों को अपनी बहन मानते है यही कारण है कि उन्होंने सबसे अधिक राखी बंधवाने का रिकॉड बनाया है।

लेकिन एक दिन ऐसा भी था जब उनकी जेब में पटना से घर लौटने के लिए 70 रुपए भी नहीं थे। आज हम the creater story में बात करें खान सर के बारे में वह अपनी गरीबी और मजवूरियो की वेडिया तोड़ आज भारत के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यमों से पढ़ाने वाले सबसे लोकप्रिय टीचर कैसे बने। तो दिल थाम लीजिए और अपनी कुर्सियों की पेटी बांध लीजिए।

 आज The Creater Story में जाने भारत के बहुत बहुत ज्यादा लोकप्रिय शिक्षक खान सर के बारे में वह पहले क्या करते थे कैसे बने भारत के करोड़ों युवाओं की धड़कन और सब कुछ तो चलिए शुरू करते हैं।

खान सर बिहार के रहने वाले हैं वह पढ़ाई लिखाई कर फौजी बनकर देश की सेवा करना चाहते थे लेकिन मेडिकल अनफिट होने के कारण उनका सलेक्शन नही हुआ उस समय वह काफी परेशान हुए फिर उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए होम ट्यूशन देने शुरू किया। धीरे धीरे उनसे पढ़ना बच्चो को अच्छा लगने लगा फिर उन्होंने बच्चो को पढ़ाने में ही अपना भविष्य बनाने की ठानी और वह ऑफलाइन सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले बच्चो को पढ़ाने लगे। फिर 2020 में कोरोना आया और दुनिया मानो धम सी गई लेकिन खान सर का जज्बा नहीं थमा और फिर उन्होंने यूट्यूब पर चैनल बनाया और वीडियो बनाना शुरू किया धीरे धीरे वह अपने पढ़ाने के देसी अंदाज से कुछ ही दिनों में वायरल हो गए उनके कुछ वीडियो जमकर वायरल हुए और आज हम सभी जानते है खान सर कहां है।

अब जान लेते है उनके सब्सक्राइबर और फॉलोअर के बारे में खान सर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Khan GS Research centre पर 2 करोड़ 22 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और उनके इस यूट्यूब चैनल पर 370 वीडियो अभी मौजूद है। उनके ऐप को 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। उनके नाम से बने कई instagram अकाउंट पर लाखो में फॉलोवर है।

यह थी उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी अब बात करते हैं की वह यूट्यूब से कितना पैसा कमाते है। खान सर सबसे कम सिर्फ 200 रुपए में बड़े से बड़े कोर्स करा देते है और लाखो बच्चे ऑफलाइन और ऑनलाइन उनसे पढ़ाई करते हैं वह कितना पैसा कमाते है यह आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं और कमेंट में लिख सकते हैं। लेकिन दो लाइन खान सर के बारे में लाखो गरीब बच्चो के मसीहा आप, जो देखते हैं सपने उनके सपने को पूरा करने वाले आप, यह कुछ जानकारी थी खान सर के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के बारे में।

आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स खाली है शुक्रिया।

ये भी पढ़ें दूसरे दिन में 62 लोगों को कृत्रिम अंग लगाई गई

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।