Home » ब्रेकिंग » फाइलों में जल रहे अलाव कांप रहे राहगीर

फाइलों में जल रहे अलाव कांप रहे राहगीर

बढ़ती गलन में अलाव की मांग कर रही है जनता, किसी भी चौराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के तिल्हापुर मोड़ पिछले कई दिनों से हवा चलने और कोहरे के कारण क्षेत्र के लोग ठंड से कांप रहे हैं कपकपी की स्थिति ऐसी है कि बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। मानो आसमान से बर्फ गिर रही हो। मौसम लोगों के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है। सुबह और शाम में स्थिति और भी दयनीय हो रही है। लोग अब अलाव की मांग करने लगे है जिससे आम जनमानस को ठंड से राहत मिल सके लेकिन अभी तक नगर प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है नगर पंचायत चायल के बगल में ही तहसील है जहा लगभग डेली हजारों की संख्या में लोग आते है और बढ़ती गलन में जुकड़े जुकडे अपने मुकदमा संबंधित कार्य कर चले जाते है हालाकि लोग में अलाव न जलने से आक्रोश भी है।

इसके बावजूद तहसील और नगर पंचायत चायल प्रशासन सिर्फ कागजों पर अलाव जला रहा है चायल तहसील प्रशासन का क्षेत्र में अलाव जलाने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है। इस हाड़ कंपने वाली ठंड में प्रमुख चैराहों पर राहगीर कपकपाते नजर आ रहे हैं। एक सप्ताह से ठंड की सिहरन शरीर को चीर रहा है। लोग रजाई हटाने से कतरा रहे हैं। पछुआ हवा के कारण व कपकपी काफी बढ़ गई है। ठंड अपने पूरे शबाब पर है। ठंड से बचने में लोगों को कई तरह के उपाय करने पड़ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं। जगह-जगह निजी स्तर से अलाव जलाकर लोग उसका लाभ लेते देखे जा रहे हैं। पर, सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था क्षेत्र में बस टेंपो अड्डों पर नहीं की गई है। क्षेत्र के चायल कस्बा, चरवा, काजीपुर, तिल्हापुर मोड़, बेनीराम कटरा, कसेंदा, नेवादा, पुरखास और मोहम्मदपुर आदि प्रमुख स्थानों पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सड़कों के चौराहों पर जलने वाला अलाव अभी तक जलना शुरू नहीं हुआ। शायद अभी तहसील प्रशासन को ठण्ड का एहसास नहीं हो रहा है। इससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

इसे भी पढ़ें जमीन में टिका पेड़ से बंधा हुआ मिला अधेड़ का शव

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News