लखनऊ: 5 केडी सीएम आवास में सीएम योगी ने की समीक्षा।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से सीएम योगी ने की समीक्षा प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर समीक्षा सीएम योगी ने अविस्मरणीय समारोह प्रबंधन के निर्देश दिए मंत्री सूर्य प्रताप शाही, दयाशंकर सिंह भी मौजूद रहे मेयर अयोध्या, स्थानीय प्रशासन के साथ समीक्षा की धर्मनगरी में होगा ‘विकास के नए युग का सूत्रपात अविस्मरणीय होगा पीएम का अयोध्या में आगमन धर्मनगरी अयोध्या से देश को मिलेगा नया एयरपोर्ट अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार प्रधानमंत्री के अभिनंदन को उत्सुक हैं अयोध्यावासी अयोध्या नगर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें अयोध्या नगरी में तैनात करें अतिरिक्त स्वच्छताकर्मी अयोध्या नगरी में अभेद्य हो सुरक्षा व्यवस्था ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बनाएं ठोस कार्य योजना।
अयोध्या में प्रधान मंत्री दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक जारी योगी अपने आवास से वीसी के जरिये अयोध्या में तैयारियों की कर रहे है समीक्षा सीएम के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, एसडीजी L&O प्रशांत कुमार समेत कई अफसर मौजूद अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधान एयरपोर्ट का करेंगे शुभारंभ प्रधानमंत्री अयोध्या से कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना अयोध्या से कमिश्नर, आईजी, डीएम एसएस पी, नगर आयुक्त समेत कई अन्य अफसर जुड़े।
30 दिसंबर को अयोध्या में होंगे सुरक्षा के सख्त इंतजाम प्रधानमंत्री का होगा आगमन एनएसजी के अलावा एसटीएफ, एटीएस के कमांडो भी होंगे तैनात 3 डीआईजी, 17 एसपी, 38 एडिशनल एसपी, 82 डिप्टी एसपी ,90 इंस्पेक्टर, 325 सब इंस्पेक्टर, 35 महिला सब इंस्पेक्टर, 2000 कांस्टेबल, 14 कंपनी पीएसी, 6 कंपनी सीआरपीएफ रहेंगी तैनात।
इसे भी पढ़ें खड़े डंपर से टकराए बाइक सवार एक की मौत दो घायल