आगामी त्यौहार मकर संक्रांति को लेकर गदागंज थाना परिसर में आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक।
बैठक में प्रधानों को अपने-अपने गांव में लगवाने को कहा,कैमरा
गदागंज रायबरेली
रायबरेली, गदागंज थाना परिसर में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में गदागंज थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों व सभ्रांत लोगो के साथ आगामी त्योहार मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में घाटों की जानकारी ली गई थाना प्रभारी ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन जिन-जिन घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है वहां पर खास तौर से साफ- सफाई की व्यवस्था की जाए जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो और प्रशासन की खास चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी जिससे की शांति पूर्वक तरीके से त्यौहार संपन्न हो सके
थाना प्रभारी ने कहा की यदि किसी शख्स के द्वारा अराजकता फैलाई गई तो उसके विरुद्ध पुलिस के द्वारा कठोर कार्यवाही की जाएगी वही ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि गांव में अधिक से अधिक कैमरे लगाए जिससे कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई घटना न होने पाए और अराजक्ततो पर पैनी नजर रखी जाए
अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो तुरंत मुझे सूचना दे समस्या का तुरन्त समाधान कराया जाएगा अराजकता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश करे तत्काल पुलिस को सूचना दे सख़्त कार्यवाही की जाएगी
इस दौरान उपनिरीक्षक अखिल तोमर,प्रेम सिंह,राजबहादुर सिंह, दरोगा वकील खां,ग्राम प्रधान समेत अन्य जनप्रतिनिधि व सभ्रांत लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में जानना चाहेंगे