Home » ब्रेकिंग » जल्द ही मिलेगा लालगंज वालो को जाम से राहत

जल्द ही मिलेगा लालगंज वालो को जाम से राहत

लालगंज में बाईपास के लिए शासन ने दी मंजूरी, जल्द ही मिलेगा लालगंज वालो को जाम से राहत

संवाददाता / शिवम् गुप्ता

UP जनपद / प्रतापगढ़

बाईपास को लेकर लंबे समय से चल प्रतीक्षा समाप्त हो गई। राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ विधायक आराधना मिश्रा मोना के लगातार प्रयास पर शासन ने मंजूरी दे दी। बाईपास के लिए शासन से सवा छह करोड़ की धनराशि भी अवमुक्त हो गई। इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को कांग्रेसियों के साथ कस्बे के लोगों ने खुशी जताई और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर स्थित लालगंज कस्बे में तहसील से लेकर संगम चौराहे तक अक्सर जाम की समस्या से लोग जूझते हैं। दिन रात कस्बे से ही होकर जाने वाले बड़े वाहनों से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। समस्या को समाप्त करने के लिए लालगंज में बाईपास के लिए राज्यसभा सांसद व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के साथ सीएलपी लीडर व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रस्ताव किया था। सांसद व विधायक के लगातार प्रयास पर शासन ने मंजूरी दे दी। लालगंज कस्बे के पहले राजेन्द्र नगर से दूसरी तरफ संगम चौराहे तक तीन किलोमीटर लंबे व पांच मीटर चौड़े बाईपास के लिए शासन के उप सचिव राजकुमार की ओर से जारी शासनादेश में छह करोड़ 13 लाख 60 हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी। जल्द ही बाईपास को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। बाईपास की सौगात मिलने की जानकारी पर शुक्रवार को इंदिरा चौक पर जुटे कांग्रेसियों के साथ कस्बे के व्यापारियों ने खुशी जताई। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, कैलाश तिवारी, सोनू शुक्ला, शत्रुघ्न शुक्ला, रमेश चन्द्र कौशल, संजय सिंह, छोटेलाल सरोज, गुड्डू तिवारी, संजय सिंह, शेरू खान आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें कुख्यात ददुआ दस्यु गिरोह का मास्टरमाइंड फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News