Home » शिक्षा » ए एस इंटर कॉलेज मवाना परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

ए एस इंटर कॉलेज मवाना परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण

ए एस इंटर कॉलेज मवाना परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण – अखिलेश यादव

संवाददाता प्रिंस रस्तोगी

मवाना– ए एस इंटर कॉलेज मवाना मेरठ में बोर्ड परीक्षा 2024 के प्रश्न पत्रों को डबल लोक अलमारी में सुरक्षित रखवाया गया जिसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने किया स्ट्रांग रूम को उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव की उपस्थिति में स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ सुनील देशवाल, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक राजेन्द्र सिंह, पुलिस गार्द अविनाश कुमार, विमलेश यादव के साथ केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर मेघराज सिंह के द्वारा सील कराया गया उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव ने केंद्र पर परीक्षा के दौरान समस्त सुविधाओ का निरीक्षण किया केंद्र पर 108 आईपी कैमरे लगाए गए हैं एक कंट्रोल रूम बनाया गया है साथ ही विद्यालय में परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7088264764 जारी किया गया है यदि किसी भी छात्र-छात्रा को परीक्षा से संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो वह 24 घंटे हेल्पलाइन के माध्यम से सुविधा प्राप्त कर सकता है परीक्षा की समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है परीक्षा प्रभारी सचिन कुमार सह प्रभारी डॉ अरविंद यादव एवं निशिकांत शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र-छात्रा को कोई सुविधा उत्पन्न नहीं होगी सीटिंग प्लान इत्यादि सभी तैयार कर लिए गए हैं केंद्र पर तैनात होने वाले कक्ष की बैठक भी आहूत की गई है 200 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट या कैफे की दुकान परीक्षा के दौरान खुली नहीं रहेगी केंद्र के आसपास किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घूमने की अनुमति नहीं रहेगी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय कैलकुलेटर डिजिटल वॉच रखने की अनुमति नहीं है किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है इस सुविधा को देखते हुए पूरे केंद्र पर 40 घड़ियां लगवा दी गई हैं किसी भी कक्ष निरीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं है समस्त कक्ष निरीक्षक को परिचय पत्र के साथ ही विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा परीक्षा कक्षा में किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है स्ट्रांग रूम 24 घंटे पुलिस अभिरक्षा में रहेगा इसके लिए पुलिस बल तैनात है।

इसे भी पढ़ें स्वास्थ्य सेवाओं में अव्वल है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News