एटा एक बार फिर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह पर एटा पुलिस ने कसा शिकंजा, आयशर कैंटर में छुपाकर ले जा रहे।
1 कुन्टल 34 किलो ग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 87 लाख रूपये) सहित तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार, 47,500 रुपये नगद तथा 04 मोबाइल बरामद।
एटा-एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा एडिशनल एसपी क्राइम योगेंद्र सिंह रही मौजूद।
दिनांक 19.02.2024 को जनपदीय स्वाट टीम तथा थाना पिलुआ पुलिस के संयुक्त प्रयास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सक्रिय तस्करों को भदवास तिराहा के पास से समय करीब 19.35 बजे एक आयशर कैंटर में भर कर ले जा रहे।
1 कुन्टल 34 किग्रा अवैध गांजा जिसकी अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 67 लाख रूपये है, सहित गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्तों के कब्जे से 47,500 रुपये नगद तथा 04 मोबाइल बरामद किए गये हैं।
इस सम्बन्ध में थाना पिलुआ पर मुअसं- 24/24 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महत्वपूर्ण तथ्य,
1. अभियुक्तों का एक संयुक्त गिरोह है तथा वे एक सिंडिकेट के रुप में काम करते हैं,
2. यह गांजा धर्मेंद्र पुत्र नामालूम जोकि टापा खुर्द जनपद फिरोजाबाद में किराए के मकान में रहता है के कहने पर छत्तीसगढ़ रायपुर से अलीगढ़ बोरों में छिपाकर ला रहे थे।
3. जिसे अभियुक्त अलीगढ़ एवं आसपास के जिलों में बेचने के लिए लाए थे
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. मनोज पुत्र रामदास निवासी भीकनपुर थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
2. विश्व प्रताप पुत्र हरनारायण निवासी उपरोक्त
3. गणेश पुत्र इंद्रपाल निवासी रेपुरा नई आबादी श्रीपाल कॉलोनी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद
आरोपी गणेश का आपराधिक इतिहास
1. मुअसं- 364/11 धारा 60 आ0अधि0 व 420, 467, 468 भादंवि थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मुअसं- 329/13 धारा 307, 504, 506 भादवि थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद
3. मुअसं- 02/20 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना उत्तर फिरोजाबाद
प्रकाश में आए अभियुक्त का नाम पता
1. धर्मेंद्र पुत्र नामालूम हालपता निवासी टापा खुर्द जनपद फिरोजाबाद,
बरामदगी का विवरण
1. 134.540 किलोग्राम अवैध गांजा 16 पैकेट में (अंर्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 67 लाख रूपये)
2. एक आइसर कैन्टर न0 – यूपी 83 सीटी 7848 (कीमत करीब 20 लाख रुपए)
3. 47500 रुपये नगद
4. चार मोबाइल फोन
एसएसपी एटा द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25,000 रूपए के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
जिला संवाददाता अमित चौहान
इसे भी पढ़ें विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान, नम हुई विद्यार्थियों की आंखें