Download Our App

Follow us

Home » शिक्षा » विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान, नम हुई विद्यार्थियों की आंखें

विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान, नम हुई विद्यार्थियों की आंखें

विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान, नम हुई विद्यार्थियों की आंखें।

संवाददाता करन कुमार विश्वकर्मा

प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत विद्यालय इन्द्र कली देवी विद्या मंदिर बहरिया अहिना मांधाता प्रतापगढ़ में विघार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मनोरम दृश्य के दौरान सभी विघार्थियों की आंखें नम हो गई ।

आपको बताते चलें कि इस विदाई समारोह के अवसर पर सभी सम्मानित टीचर्स ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं टिप्स देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। इसके अलावा आपको बता दें कि विद्यालय के उप प्रधानाचार्य करन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आपकी डिग्री महज़ एक कागज का टुकड़ा है, आपकी असली शिक्षा आपका व्यवहार है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि करो कुछ काम ऐसा की जग में नाम हो जाए ,चलो तुम जिस दिशा में भी महकती शाम हो जाए ,जमाने की नही सुनना ज़माना दर्द ही देगा, अगर सुनते हो ख़ुद मन की, तो फिर इतिहास लिख जाएं। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि इस विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ पटेल, उप प्रधानाचार्य करन कुमार विश्वकर्मा, नीरज पटेल, सोनम पटेल, वर्षा पटेल, आकांक्षा मौर्य, अंकिता पटेल, बबलू पटेल, सुरेंद्र शर्मा ,शिवेंद्र गौतम, एम एन दुबे, उमादत्त पाण्डेय आदि टीचरगण उपस्थित रहें।

इसे भी पढ़ें कृषक इण्टर कालेज में सूबेदार का विदाई समारोह

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया

एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। प्रिंस रस्तोगी मवाना। कारगिल दिवस के अवसर