Home » पर्यावरण » 9 जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान

9 जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान

फसलों का नुकसान का राहत आयुक्त कार्यालय को मिली सभी 75 जिलों से रिपोर्ट, डीएम की देखरेख में नुकसान का कराया गया आंकलन

उत्तर प्रदेश लखनऊ- 9 जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान, राहत आयुक्त कार्यालय को मिली सभी 75 जिलों से रिपोर्ट, डीएम की देखरेख में नुकसान का कराया गया आंकलन, CM योगी ने 24 घंटे में नुकसान भरपाई के दिए थे निर्देश, 1 से 3 मार्च के बीच हुई थी भारी बारिश और ओलावृष्टि, 9 जिलों में 33% से 45% के बीच फसलों का नुकसान, प्रभावित किसानों को अब फसलों की क्षतिपूर्ति की जाएगी, बांदा में सरसों मटर,चना की करीब 30% फसलें खराब हुई।

बस्ती सदर के 35 गांवों में 33% फसलों का नुकसान, चित्रकूट के 10 गांवों में 33% फसलों का नुकसान हुआ, जालौन में 323 गांवों में 33% फसलों का नुकसान हुआ, झांसी में कुल 32 गांवों में 33% फसलों का नुकसान हुआ, ललितपुर में 85 गांवों में 42% फसलों का नुकसान हुआ, सहारनपुर में 62 गांवों में 33% फसलों का नुकसान हुआ , शामली में 29 गांवों में 33% फसलों का नुकसान हुआ।

इसे भी पढ़ें वर्षों से सड़क और पेयजल को लेकर परेशान है प्रेम नगर कालोनी वासी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News