Home » क्राइम » महिला के नाक से लूटी गई पुल्ली

महिला के नाक से लूटी गई पुल्ली

बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले बाइक सवार दो बदमाशो को पुलिस ने भेजा जेल, लूट करने वाले बदमाशों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पीट कर पुलिस के किया था हवाले पुलिस कर रही थी खेल

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट करने वाले बाइक सवार दो बदमाशो को पुलिस ने लिखापढ़ी में गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने दोनो बदमाशो को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है। लूट करने वाले बदमाशों को ग्रामीणों ने पड़कर पीट दिया था और पुलिस के हवाले सौंप दिया था लेकिन चौकी पुलिस लूट करने वाले बदमाशों के बचाव में उतर आई थी और पीड़ित महिला और उसके बेटे को जेल भेजने की धमकी देने लगी थी लूट करने वाले बदमाशों का बचाव करने वाले चौकी पुलिस के कारनामे उजागर हो गए हैं दोनों बदमाशों के जेल भेजने के बाद अब चौकी पुलिस के सिपाही पर पुलिस अधिकारी अब क्या कार्यवाही करेंगे।

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज के पास शनिवार दोपहर बसावनपुर की बुजुर्ग महिला मेघनी देवी पत्नी मसूरियादीन बकरी चरा रही थी,तभी बाइक सवार दो युवक आए और मूरतगंज का रास्ता पूछने लगे,बुजुर्ग महिला ने उन्हें रास्ता बताया तभी बाइक से एक युवक उतरा और बुजुर्ग महिला की नाक से उसकी पुल्ली खींचकर भागने लगा।अचानक बाइक सवार बदमाशो की बाइक रुक गई और ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया, ग्रामीणों ने बदमाशो को पकड़ने के बाद उनकी पिटाई भी कर दी, बुजुर्ग महिला के बेटे ने इसकी सूचना मूरतगंज चौकी पुलिस को दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनो बदमाशो को पीएचसी मूरतगंज ले जाकर इलाज कराया।

वही लूट की सूचना देने गए पीड़िता के बेटे अशोक कुमार को चौकी के सिपाही ऋषि ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उल्टा उसे ही जेल भेजने की धमकी देने लगा, लोगो के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने पीड़िता से शिकायती पत्र लिया और मामला दर्ज कर आरोपी दोनो बदमाशो इस्लाम पुत्र अजीज निवासी ग्राम मीठेपुर सयारा थाना सैनी और साविर अहमद पुत्र अच्छन अहमद निवासी हकीमपुर खन्तवा थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उनके पास से एक अपाचे बाइक और लूट की नाक की पुल्ली को बरामद कर लिया है।पुलिस ने दोनो बदमाशो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें चुनाव की संभावना को देखते हुए सपा नेताओं ने शुरू की टिकट मांगने की तैयारी

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत

जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी की सड़क हादसे में मौत पत्रकार राम भुवाल पाल डॉक्टर