Home » शिक्षा » अधिकारियों की लापरवाही छात्र, छात्राओं के भविष्य से हो रही खिलवाड

अधिकारियों की लापरवाही छात्र, छात्राओं के भविष्य से हो रही खिलवाड

शिक्षकों की मनमानी या अधिकारियों की लापरवाही छात्र, छात्राओं के भविष्य से हो रही खिलवाड

एटा 12 मार्च जनपद में पुलिस लाइन स्थिति मॉडल प्राइमरी स्कूल जो प्रातः 8.55 बजे तक नहीं खुलता बच्चे गेट पर खडे होकर इन्तजार करते दिखाई पड़ते हैं। जबकि छात्र, छात्राओं के पढ़ाई का समय प्रातः 9 बजे शुरू होना चाहिये। क्लास में शिक्षण कार्य होना चाहिये। कब स्कूल खुलेगा, कब प्रार्थना (प्रेयर) होगी। कब हाजिरी (अटेंडेंस)लगेगी। तब शिक्षण कार्य शुरू होगा। शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य की मनमानी नोनिहालों के भविष्य से कर रही हैं। खिलवाड़। सरकार लाख वादे करे कि शिक्षा के छेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया गया हैं। इन बाक्यों को देखकर नहीं लगता कि शिक्षा के छेत्र में कोई सुधार हुआ हो। आजभी नोनिहालों के भविष्य से खिलबाड़ हो होती दिख रही हैं। जो छात्र, छात्राओं के हित में नहीं हैं। नोनिहालों का भविष्य अँधेरे के गर्त में समा रहा हैं।

ब्यूरो विष्णु रावत

इसे भी पढ़ें वाहन की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की हुई मौत

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News