Home » शिक्षा » डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस रहती है खराब

डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की बस रहती है खराब

अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की लेकिन नतीजा शून्य रहा, डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करन चौराहा सराय अकिल की बस रहती है खराब अभिभावकों के शिकायत के बावजूद नही दे रहे ध्यान

उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जिले के करन चौराहा सराय अकिल डीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल करन चौराहा सराय अकिल की बस हमेशा रहती है खराब विगत वर्ष इसकी शिकायत कई अभिभावकों ने स्कूल मैनेजमेंट से की लेकिन नतीजा शून्य रहा। पिछले साल इसी प्रकार बस में अचानक आग लग जाने से नौनिहाल बच्चे बाल-बाल बचे थे। वहीं पर इस वर्ष 2024 में 1अप्रैल से नया सत्र शुरू ही हुआ था कि आज 3 अप्रैल को इनकी गाड़ी फिर खराब हो गई जिससे अभिभावक अनिल कुमार मिश्रा निवासी कैलाशपुर महिला घाट कौशांबी में काफी आक्रोश देखा गया क्योंकि उनके बच्चे एलकेजी,यूकेजी और दो में पढ़ रहे हैं इतने छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल से 1:00 बजे छुट्टी होने के बाद भी 3:15 तक घर नहीं पहुंचाया गया और कारण पूंछने पर पता चला की गाड़ी रास्ते में खराब हो गई। और फिर स्कूल मैनेजमेंट ने अपने चार पहिया गाड़ी से बच्चों को घर तक पहुंचाया। जब कई बार इस बात की शिकायत अभिभावकों ने की तो आखिर स्कूल मैनेजमेंट नौनिहाल बच्चों के साथ इस तरह का खिलवाड़ क्यों कर रहा है और अच्छी बस से बच्चों को ले जाने और ले आने का काम क्यों नहीं कर रहा है। थक हार कर अभिभावक अनिल कुमार मिश्रा ने जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ-साथ जिला अधिकारी महोदय कौशांबी और प्रशासन से यह गुहार लगायी है कि इस स्कूल की इस तरह की लापरवाही को दूर कर नौनिहाल बच्चों के जीवन को सुरक्षित करवाने की कृपा करें नहीं तो किसी दिन स्कूल की ऐसी ही लापरवाही के चलते बच्चों के साथ बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।

इसे भी पढ़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News

शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी शहीद सम्मान रथयात्रा का जनपद मुख्यालय पहुंचने पर किया गया जोरदार स्वागत

अमर शहीद रामचन्द्र प्रजापति विद्यार्थी संग्रहालय बचाने को प्रदेश भर में निकाली गई है 30 दिवसीय शहीद सम्मान रथयात्रा एटा।