Home » दुर्घटना » एक बार फिर किसानों पर कहर बनकर गिरी विद्युत चिंगारी

एक बार फिर किसानों पर कहर बनकर गिरी विद्युत चिंगारी

एक बार फिर किसानों पर कहर बनकर गिरी विद्युत चिंगारी

टहरौली तहसील क्षेत्र में विद्युत की चिंगारी एक बार फिर किसानों पर कहर बनकर टूटी है। तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम घुरैया में विद्युत चिंगारी से किसान की करीब 10 बीघा की गेहूँ की पकी फसल जलकर खाक हो गई। आग लगने की सूचना पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। और ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू नही पा पाया। टहरौली तहसील क्षेत्र के ग्राम घुरैया मौजे में किसान के खेतो में गेहू की रखी फसल में हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से भीषण आग लग गई। किसान कुछ समझ पाए कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक खेतों में रखी गेंहू की फसल में आग लग गयी जिससे तकरीबन 10 बीघे की रखी फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों ने फसल में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी मुकेश श्रीवास निवासी घुरैया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे खेत से निकली हाई टेंशन लाइन में अचानक फाल्ट हुआ और उसकी चिंगारी से खेत में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गेहूं की रखी फसल आग की चपेट में आ गई। जिससे तकरीबन 10 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई। मुकेश श्रीवास ने बताया कि हम लोगों ने काफी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। और उनकी कई महीनों की मेहनत विद्युत चिंगारी की आग से स्वाहा हो गई। पीड़ित किसान ने अधिकारियों से मुआवजा की मांग की हैं।

संवाददाता अनिल कुशवाहा

इसे भी पढ़ें एटा: परखी गई पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं

7k Network

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Latest News